गांव मालपुरा में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर मंदिर प्रांगण में हवन यज्ञ करवाकर भगवान को भोग लगा कर प्रसाद वितरित किया गया। प्रार्थना की गई कि कोरोना जैसी महामारी से सभी लोगो को सुरक्षित रखते हुए जल्दी से इस बीमारी को इस दुनिया से खत्म करे। जो लोग इस बीमारी की चपेट में आए है उनकी जल्द स्वास्थ्य होने की मंगलकामना की। सरपंच मलखान सिंह ने बताया कि हर वर्ष हनुमान जयंती के अवसर पर बड़ी धूमधाम से विशाल जागरण व देशी घी के भंडारे का आयोजन किया जाता है। इस बार सरकार की गाइडलाइंस व कॉरोना की महामारी को ध्यान में रखते हुए प्रोग्राम को स्थगित कर दिया गया है। सरपंच मलखान सिंह ने लोगो से अपील की है कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का सभी पालन करे व मास्क लगा कर ही घर से बाहर निकले ताकि इस महामारी से बचा जा सके।