मुंबई में मुकेश अंबानी के घर के बाहर से विस्फोटक से लदी कार बरामद होने के मामले की जांच एनआईए करेगा। यह जानकारी महाराष्ट्र सरकार के आधिकारिक प्रवक्ता ने दी। बता दें कि पिछले महीने अंबानी के घर एंटीलिया के नजदीक से एक स्कॉर्पियो कार बरामद हुई थी, जिसकी जांच महाराष्ट्र एटीएस कर रही थी। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मामले की जांच एनआईए से कराने की मांग की थी। हालांकि, इसे राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने खारिज कर दिया था।