मुखराम शर्मा की प्रथम पुण्य तिथि पर सहकारिता को लेकर किया जागरूक

रणघोष अपडेट. रेवाड़ी


             गांव गाहडा में स्वर्गीय मुखराम शर्मा की प्रथम पुण्य तिथि पर उनके पुत्र राजपाल, राजेश ,तिलकराज व ग्राम पंचायत गाहडा ने गांव में सहकारिता का अलख जगाते हुए उन्हें नमन किया। इस अवसर ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों के साथ इफको दी महेंद्रगढ़ केंद्रीय सहकारी बैंक,दी महेंद्रगढ़ कृषि विकास बैंक, सहकारी संस्थाओं, वितीय साक्षरता समूह, दी लार्ड कृष्णा एजुकेशन फाउंडेशन, महेन्द्रगढ़ के प्रतिनिधियों ने भी इस सभा मे भाग लिया। कैलाश सोनी ने स्वयं सहायता समूह तथा संयुक्त देयता समूह के बारे में व कर्मवीर ने ग्रामीणों को सहकारी बैंकों में किसानों को उपलब्ध सुविधा व समय पर बैंक का ऋण चुकाने के फायदे बताते हुए बैंकों का ऋण समय पर चुकाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस वितीय साक्षरता काउंसिलर रमेश चन्द्र द्वारा जन धन बीमा योजनाए सुकन्या समृद्धि योजना तथा अन्य विभिन्न बीमा योजनाओं के बारे मे जानकारी दी। इफको एरिया मैनेजर आशीष ने मुखराम शर्मा के सैन्य सेवा के उद्गारों का संस्मरण करते हुए उनके द्वारा 1965 व 1971 के युद्ध दौरान उनकी सेवाओ मे प्रदान पदकों व  उनके सामाजिक जीवन के बारे में बताया।इफको उत्पादको व नैनो यूरिया के प्रयोग बारे में जानकारी दी ।रामेश्वर शास्त्री ने  सभा में पधारे। मुखराम शर्मा के जीवन के कुछ अविस्मरणीय लम्हों को याद करते हुए नमन किया।

2 thoughts on “मुखराम शर्मा की प्रथम पुण्य तिथि पर सहकारिता को लेकर किया जागरूक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Řešení hádanky: Kdo najde ananas do 3 sekund? Perfektně vydařené: recept na dokonalé Co je špatně na