गांव औलांत में पंचायत करके एक धार्मिक कमेटी का किया गया। उसके बाद युवा एकता क्लब के सौजन्य से मकर सक्रांति के सुभ अवसर पर एक रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें 57 युवाओं ने भाग लिया। मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ..रविन्द्र सिंह पाली उपस्थित हुए। अध्यक्षता अनिल कुमार सरपंच ओलांत ने की। सरकारी अस्पताल की तरफ से डॉ. अनुराधा बतौर इंचार्ज उपस्थित हुई। शिविर का शुभारंभ पौधारोपण से हुआ। गठित की गई धार्मिक कमेटी में प्रधान जयबीर सिंह चोहान कैलाश यादव उपप्रधान, विक्की कुमार को सचिव मिन्टु शर्मा सहसचिव एवं रविन्द्र सिंह चौहान को कोषाध्यक्ष महिपाल सिंह को संरक्षक बनाया गया। बैठक मे पूर्व सरपंच अभय सिंह यादव,रामपाल राघव,नम्बरदार सतीश जोगी,सुबे.रामेश्वर सिंह,कमल सिंह यादव,महेन्द्र सिंह,क्लब प्रधान डा राजेन्द्र शर्मा ,मा.प्रवीण,पुजारी कमल सिंह, सुबे हरि सिंह,गजेन्द्र यादव सुबेहरिसिंह, मोहनलाल पंच, नरेश यादव, श्याम लाल शर्मा हवा सिंह.भीम सिंह,रामपाल जोगी,विक्रम यादव, नवीन कुमार, उग्रसेन सिंह, महेन्द्र सिंह शर्मा, नेहरु युवा क्लब प्रधान करतार सिंह यादव मौजूद थे।