राजकीय कॉलेज खरखड़ा में महिला प्रकोष्ट की तरफ से आयोजित विस्तार व्यख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता के तोर पर आईजीयू मीरपुर से कंप्यूटर साइंस से सहायक प्रोफेसर डॉ. रीना हुड्डा रही। उन्होंने सूचना क्रांति के इस इस युग के प्रभाव एवं जीवन में आगे बढ़ने की इनकी भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी मानव जीवन का हिस्सा बन चुका है। हमें समय के साथ चलते हुए इसे अपने कैरियर के तौर आगे बढ़ने के लिए इसका हिस्सा बनना चाहिए। उन्होंने छात्राओं को विश्वास दिलाया कि वे खुद को किसी भी सुविधा के अभाव में अकेला ना समझे। वे उनके लिए हमेशा सहयोगी के तोर पर रहेगी। इससे पूर्व प्रकोष्ट प्रभारी डॉ. सुशीला लांबा ने डॉ. रीना हुड्डा का स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ. एकता, डॉ. सिघांशु, डॉ. रामनिवास, डॉ. भारत भूषण, डॉ. दया, डॉ. सतेंद्र, डॉ. मुकेश, डॉ. हरिप्रकाश, डॉ. सरिता, डॉ. नीरू, डॉ. राजश्री समेत अनेक शिक्षकगण मौजूद थे।