रणघोष अपडेट. रेवाड़ी
रेजांगला पार्क रेजांगला पार्क विकास समिति के संरक्षक परमात्मा शरण यादव ने बताया कि डीसी अशोक कुमार गर्ग से मिलने के बाद कष्ट निवारण समिति में लिए गए फैसले के अनुसार डीसी गर्ग ने एडीसी की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई जिसमें डीटीपी व अन्य अधिकारी शामिल होंगे जिसमें 5 मुद्दे शामिल होंगे। जिसमें 1 सेक्टर 17 लिंक रोड, 120 मीटर रोड राम सिंह चौक से एनएच 48 तक, सेक्टर 3 राजीव चौक से चौड़ा रोड सेक्टर 3 के अवैध कब्जे, रेजांगला पार्क की अधूरी तार फेंसिंग पूरी करना, अवैध कब्जे हटाना व सेक्टर 19 का बाहरी 45 मीटर का रोड बनाना शामिल है।