एसडीएम कुशल कटारिया ने फेस मास्क के प्रयोग का किया आहवान
एसडीएम कुशल कटारिया ने कहा कि वायु प्रदूषण स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है,इससे बचाव के लिए वातावरण का स्वच्छ होना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण से अक्सर बड़े बुजुर्ग, पांच साल से कम उम्र के बच्चे, गर्भवत्ती महिलाएं, सांस की बीमारी के मरीज तथा हृदय रोगी सबसे अधिक प्रभावित होते हैं। उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण के दुष्प्रभाव से बचने के लिए घरों में रहें ओर विशेष रुप से भारी यातायात वाले स्थानों से दुर रहें। अपने घरों व आस-पास की जगह को साफ-सुथरा रखें। एसडीएम ने बताया कि अस्वस्थ होने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लें, उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण के भीतरी अतिरिक्त स्रोतों जैसे जलती हुई लकड़ी, मोमबत्ती से बचें । उन्होंने लोगों से आवहान किया कि वायु प्रदूषण के दुष्प्रभाव से बचने के लिए मास्क सही तरीके से पहनें, हाथों को नियमित रुप से साबुन व साफ पानी से धोएं या सैनिटाइजर का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता समृद्ध समाज का आधार होती है। इसलिए लोगों को अपने परिवार एवं समाज को समृद्ध बनाने के लिए स्वच्छता अपनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें अपने आसपास के गांव व मुहैल्ले को साफ सुथरा बनाते हुए गंदगीमुक्त बनाना है। एसडीएम ने कहा कि पेड़-पौधे व जड़ी-बूटियां और योगा की विधाएं हमारे शरीर में पनपने वाले अनेक रोगों से छुटकारा दिलाने मेंं रामबाण का काम करती हैं। इसलिए हमें अपने जीवन में एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए तथा उसका अच्छी तरह पालन-पोषण करके उन्हें बड़ा करना चाहिए। उन्होंने दोहराया कि पेड़-पौधे जहां एक ओर हमारे पर्यावरण को शुद्ध रखने में सहायक हैं, वहीं पेड़-पौधों से मिलने वाली जड़ी-बूटियों व दवाईयों से मनुष्य का शरीर निरोग व स्वस्थ बना रहता है। ग्रामीणों व किसानों को चाहिए कि वो पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा से पौधे लगाएं। एसडीएम ने लोगों से आवहान किया कि वे अधिक से अधिक पौधा रोपण करें तथा पर्यावरण को दूषित होने से बचाएं।