राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ( बाल) रेवाड़ी स्थित बूथ नंबर 151 ,152, 153 ,154 की बीएलओ सुनीता यादव , संतोष शर्मा, ललिता व मधुबाला ने अपने बूथ पर बैठकर नई वोट बनवाने, कटवाने, संशोधन करवाने या स्थानांतरण करवाने हेतु कार्य किया। बूथ नंबर 151 की बीएलओ सुनीता यादव ने बताया कि 1 जनवरी 2003 से पूर्व जन्मे व्यक्ति जिला रेवाड़ी निवासी अपनी वोट बनवाने हेतु फॉर्म नंबर 6, नाम कटवाने हेतु फॉर्म नंबर 7 , संशोधन करवाने हेतु फार्म नंबर 8 तथा मत स्थानांतरण करवाने हेतु फार्म नं 8 क भरकर दिनांक 12 व 13 दिसंबर को शाम 5:00 बजे तक जमा करवा सकते है। आज एक विशेष अभियान के तहत 80 नये वोट बनाए गए। इस अवसर पर प्रवक्ता हर्ष कुमार, मौलिक मुख्याध्यापक महेश यादव, मुकेश कुमार तथा योगेश कौशिक आदि ने विशेष जागरूकता अभियान चलाकर नये वोट बनवाने हेतु प्रेरित किया।