शहर के सेक्टर चार स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने हाउसिंग बोर्ड को सैनिटाइज करवाने के लिए नगर परिषद् अध्यक्षा पूनम यादव का आभार जताया है। एसोसिएशन की प्रधान मुकेश कुमारी ने बताया कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए नगर परिषद के सहयोग से हाउसिंग बोर्ड को सैनिटाइज करवाया गया। उन्होंने कॉलोनीवासियों का रचनात्मक सहयोग के लिए भी आभार जताया तथा अपील की कि सामाजिक दूरी, साबुन से बार बार हाथ धोने, मास्क का प्रयोग करने जैसी मूलभूत प्राथमिकताओं को अपनी जीवनशैली बनाएं। उन्होंने घर में बुजुर्गों तथा बच्चों का अतिरिक्त ख्याल रखने की भी अपील की। इस अवसर पर एसोसिएशन के सैनिटाइजेशन कार्यक्रम में राजबाला, ऊषा, ममता,चमेली, मनोज, संतोष, पूनम तथा मनोज भाटोटिया ने विभिन्न प्रभार संभाले।