डिप्लोमा फार्मेसी के विद्यार्थियों का चयन करने के लिए रेवाड़ी का पहला कॉलेज जिन्होंने प्लेसमेंट कार्यक्रम कॉलेज के प्रांगण में आयोजन किया गया इसमें 35 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया, मेडिकेयर प्राइवेट लिमिटेड गुरुग्राम कंपनी की तरफ से सतीश सुखीजा डायरेक्टर और राकेश सूखेजा डायरेक्टर तथा मेडी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड गुड़गांव की तरफ से कनिक चुग टेरिटरी सेल्स एग्जीक्यूटिव की अगुवाई में प्लेसमेंट कार्यक्रम में निम्नलिखित विद्यार्थियों इशु कुमार, कौशल कुमार, कपिल चोपड़ा, पवन कुमार, मनीष पवन कुमार का चयन के बाद साक्षात्कार दिया
कॉलेज की तरफ से प्रिंसिपल डॉ सीमा डागर, प्लेसमेंट ऑफिसर प्रोफेसर शिवानी सिंह और असिस्टेंट प्रोफेसर सवेता पाल लैब टेक्नीशियन जितेश यादव ने कंपनी से आए अतिथियों का स्वागत करते हुए धन्यवाद किया डॉ सीमा यादव ने चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाओं के साथ ईमानदारी व लगन के साथ काम करने का आव्हान किया आगे कहा कि शिक्षा के बिना संभव नहीं होगा, समाज का उत्थान पुस्तक ज्ञान ही नहीं बल्कि व्यवहारिक समाज व पर्यावरण का भी ज्ञान ज़रूरी है उल्लेखनीय है कि तकनीक की मैनेजमेंट की पढ़ाई की शुरुआत सर्वप्रथम स्वतंत्रता सेनानी आरडी सोमाणी शिक्षण संस्थान ने शुरू की उसके बाद फार्मेसी में अगृणिय है बहुत सी संस्थाएं खुली लेकिन सोमाणी कॉलेज के काबिल स्टाफ हाई टेक्नोलॉजी लैब, लाइब्रेरी और अच्छा वातावरण होने से अन्य संस्थाओं की तुलना में दिल्ली जयपुर हाईवे के बीच में अग्रणीय संस्था बनाए हुए हैं