दडोली आश्रम के संस्थापक स्वामी शरणानंद के निधन पर जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्यामसुंदर सभरवाल ने शोक जताया व श्रद्धांजलि अर्पित की। सभरवाल ने कहा कि स्वामी जी का निधन समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है व पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। समाज स्वामी जी के जाने से समाज ने एक महान समाज सुधारक खो दिया है, उनके द्वारा समाज सुधार के लिए किए गए कार्यों के लिए सदैव उनको याद किया जाएगा व उनकी कमी समाज को हमेशा खलती रहेगी। स्वामी जी अपना अधिकांश समय गौ सेवा में लगाते थे व गौ सेवा को ही परम धर्म मानते थे। उन्होंने अध्यात्म एवं राजनीति में सदैव संतुलन बनाकर रखा।