हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में बी.वॉक.-रिटेल एंड लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट के विद्यार्थियों को डिग्री पूरी करते ही देश के प्रतिष्ठित रिटेल संगठन रिलायंस में प्लेसमेंट प्राप्त हुआ है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर.सी. कुहाड़ ने विद्यार्थियों के चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह सफलता उनकी तीन साल की कड़ी मेहनत का परिणाम है और इसके लिए सभी विद्यार्थी व शिक्षक बधाई के पात्र हैं। कुलपति ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के मूलभूत सिद्धांतों पर आधारित बी.वॉक.-रिटेल एंड लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट का पाठ्यक्रम गुणवत्तापूर्ण व रोजगारपरक है और कोविड महामारी के कठिन समय में भी विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर प्रदान कर रहा है।
व्यावसायिक अध्ययन और कौशल विकास विभाग के समन्वयक डॉ. पवन कुमार मौर्या ने कहा के यह बड़े हर्ष की बात है कि रिटेल एंड लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट के उत्तीर्ण छात्र देश की प्रतिष्ठित संस्थानों में रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं। रिटेल एंड लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट के सहायक प्राध्यापक डॉ. सुयश मिश्रा ने बताया कि विद्यार्थियों को इस पाठ्यक्रम के अंतर्गत किताबी ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया जिसके परिणाम स्वरूप पाठ्यक्रम पूर्ण होते ही इन विद्यार्थियों को देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में रोजगार प्राप्त हो रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि इन संगठनों में रिलायंस के साथ-साथ फ्यूचर रिटेल, ओम लोजिस्टिक्स, अक्सप्रेस लोजिस्टिक्स, ओजी इंडिया पैकेजिंग प्रमुख हैं। सहायक प्राध्यापक डॉ. ऋषि कान्त ने बताया कि चयन प्रक्रिया विभिन्न चरणों में आयोजित हुई जिसमें साक्षात्कार के साथ-साथ लिखित परीक्षा व चिकित्सकीय जांच प्रक्रिया भी शामिल थी। जिसके पश्चात रिलायंस रिटेल ने बी.वॉक.-रिटेल एंड लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट डिग्री प्राप्त नौ विद्यार्थियों सोनल टक, सोनिया, विनोद, राहुल, राजपाल, सावन कौशिक, विनोद राठोर, पंकज कुमार व राजेश को नौकरी की पेशकश की। इन सभी चयनित छात्रों ने दिल्ली, गुरुग्राम, हिसार, रोहतक आदि स्थानों पर प्रबंधकीय पदों पर अपनी प्रतिभाओं के आधार पर कार्य करना भी आरम्भ कर दिया हैं।