पुलिस अधीक्षक रेवाडी ने बतलाया है कि पुलिस द्वारा होली एंव धुलण्डी के उत्सव के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए तैयारियां पूर्ण कर ली गई है एवं होली एंव धुलण्डी के त्योहार के दौरान सभी पुलिस अधिकारियों, थाना प्रभारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के लिए निर्देश जारी किये गए हैं। सभी प्रयवेक्षण अधिकारियो को अपने-अपने इलाकान्तगर्त कानून व्यवस्था बनाए रखने के ओवर आल इन्चार्ज नियुक्त किए गए है। पुलिस द्वारा शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर शिकंजा कसने के लिए एल्कोसेंसर का भी इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा, होली के त्योहार के दौरान हिंसा और बर्बरता की संभावित घटनाओं पर भी पुलिस नजर रखेगी। उन्होंने निर्देश दिए है कि ड्रंक एंड ड्राइव की जांच के लिए विशेष नाके लगाए गए हैं। इसके अतिरिक्त रेलवे स्टेशन/ बस स्टैंड/मॉल सभी धार्मिक स्थानो व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर गश्त व चैकिंग के लिए पुलिस कर्मियों को लगाया गया है ताकि छेड़छाड़ व अन्य घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने निर्देश दिए है कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार जिला उपायुक्त रेवाड़ी ने होली पर्व पर सार्वजानिक स्थानों में आयोजनो पर रोक लगाई हुई है। जिस कारण होली पर भीड़ एकत्रित करने की मनाही रहेगी। इसलिए अपने घरों में रहकर ही अपने परिवार के साथ होली का त्योंहार मनाए। हरियाणा सरकार द्वारा जारी आदेशो की पालना के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस की अलग से टीमें गठित की गई है जो होली के पर्व पर निगरानी रखेंगी और नियमों की अवहेलना करने वालो के खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही करेंगी। इसलिए आमजन हरियाणा सरकार द्वारा कोविड-19 के संबंध मे जारी की गई गाईडलाईन्स की पालना करके घर में ही अपने परिवार के साथ होली का त्यौहार मनाए।