अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस: आमजन के अधिकार सुरक्षित रहेंगे तभी देश मजबूत होगा

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय  मानवाधिकार संघ के हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.अनिल कुमार अधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक में डॉ.अनिल कुमार ने मानवअधिकार संघ के सभी पद अधिकारियों को उनकी कर्तव्यों और संघ के बारे में बताया और सभी को सच्चाई और ईमानदारी और पूरी प्रतिष्ठा से ही निस्वार्थ भाव से ही लोगों की सेवा करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया की हमारा लक्ष्य शहरी क्षेत्र के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय मानवाधिकार संघ एक गैर राजनैतिक संस्था है मानव अधिकार संघ 1987 से लेकर अब तक लगातार गरीब पीड़ित ओर मानव के अधिकारो की सुरक्षा के लिए दिन रात बड़ी मेहनत से ही काम कर रहा है। जो भी पीड़ित हमारे संगठन के किसी सदस्य या पदाधिकारी से संपर्क करता है तो हमारा संगठन उसको न्याय दिलाने की लिए कानून के हर एक दरवाज़े पर दस्तक देता है। उन्होंने इस मौक़े पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी और हमारे संगठन से जुड़ने के लिए निवेदन किया। जिससे हम आम आदमी की बेहतरीन तरीक़े से ही सेवा कर सके। इस मौक़े पर जिला रेवाडी के पदाधिकारियों में डॉ.सुरेन्दर राव,देवेन्द्र धनखड,ओमप्रकाश नेहरुगढ़,नरेन्द्र जांघू, पंकज जांघू, अमनसिंह ढिल्लो , जयप्रकाश  , दिनेश कुमार, संदीप जांगड़ा, अतर सिंह , राकेश और कई पदाधिकारी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *