अधिकतर अभिभावक नहीं चाहते कि अप्रैल तक खुलें स्कूल: सर्वे

देशभर में हुए सर्वे में 70 फीसदी अभिभावकों ने कहा है कि वे चाहते हैं कि उनके राज्य में स्कूल अप्रैल के बाद ही खोले जाएं, जब कोविड-19 थोड़ा कम हो जाए। यह सर्वे लोकल सर्कल द्वारा किया गया था, जो दिल्ली का कम्युनिटी पर आधारित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसमें 224 जिलों के 19000 अभिभावकों ने अपनी प्रतिक्रिया दी। इसमें 58 फीसदी टायर 1 जिलों, 21 फीसदी टायर 2 जिलों और 21 फीसदी टायर3 जिलों और ग्रामीण इलाकों के थे। 2000 अभिभावकों ने अपनी प्रतिक्रिया दी जिसमें से 52 फीसदी का कहना है कि वे नहीं चहते कि उनके राज्य में स्कूल अप्रैल 2021 से पहले खुलें। इनमें से 1325 अभिभावक मुंबई के थे। 

सितंबर 2020 में भी लोकल सर्किल ने ऐसा ही सर्वे किया था, जिसमें अभिभावकों ने कहा था कि स्कूल अप्रैल 2021 से ही खुलने चाहिए। इन महीनों में ऐसा सोचने वाले अभिभावकों की संख्या में वृद्धि हुई है। अभिभावक संघ की अध्यक्ष अनुभा सहाय का कहना है कि  अधिकतर अभिभावक नहीं चाहते कि उनके बच्चे कोविड रिस्क के कारण अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजना चाहते हैं। कुछ अभिभावक 10वीं और 12वीं के अपने बच्चों को स्कूल भेज रहे हैं, क्योंकि उन्हें बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी करनी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *