अमित शाह बोले असम के गौरव को भाजपा ने कायम किया, हमारी वापसी तय

 कमलपुर में हुई जनसभा में हेलीकॉप्टर से पहुंचे सांसद दिलीप सैकिया- हरको बैंक चेयरमैन अरविंद यादव


रणघोष अपडेट. सीधे असम से


WhatsApp Image 2021-03-26 at 5.57.54 PM (1)

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को मंगलदोई संसदीय क्षेत्र के अंतगर्त आने वाले कमालपुर  में हुई जनसभा को संबोधित किया। जनसभा में उमड़ी भीड़ से उत्साहित अमित शाह ने कहा कि  मैं उन सबसे आज पूछना चाहता हूं कि क्या दिया आपने असम के लोगों को आंदोलन करके। कोई विकास कार्य नहीं हुआ, अगर हुआ तो केवल असम के युवाओं को शहीद करने का काम हुआ। चुनाव में फिर से ये अलगाववाद की बात करने वाले चेहरा और रंगरूप सब बदलकर लोगों के बीच मे आएं हैं। हमें उल्टा सुलटा समझाकर, आंदोलन की दिशा में ले जाएंगे।  जहां तक भाजपा का सवाल है, असम को इन 6 साल के अंदर हमने कभी पराया नहीं समझा। असम को दिल्ली ने प्राथमिकता दी है, नार्थ ईस्ट को प्राथमिकता दी है। हर योजना का फायदा असम और यहां की जनता को पहुंचे इसका प्रयास हमने किया है। अभी कुछ लोग कृषि सुधार कानूनों को लेकर बड़ा आंदोलन कर रहे हैं। मैं सभी से इस मौके पर अपील करना चाहता हूं कि आप मुख्यधारा में आइये, सरकार के साथ चर्चा कीजिये और समस्या का समाधान ढूंढ़िए।  भूपेन हजारिका केवल असम बल्कि पूरे उत्तर पूर्व के साहित्य और कला के प्रतीक बनकर देश मे रहे हैं। मगर उन्हें कोई सम्मान नहीं मिला। नरेन्द्र मोदी जी ने भूपेन हजारिका जी को भारत रत्न देकर हमारे साहित्य और कला को आगे बढ़ाने का काम किया है। जनसभा स्थल पर पहुंचने पर यहां के सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री  दिलीप सैकिया एवं चुनाव प्रभारी अरविंद यादव की अगुवाई में केंद्रीय गृह मंत्री का स्वागत किया गया। मंच पर सभी नेताओं ने एक सुर में  कमलपुर प्रत्याशी दिगंत कलिता को भारी मतों से जीताने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *