अर्थशास्त्र विभाग ने आयोजित किया विस्तार व्याख्यान

मध्यमवर्ग के लिए बजट में कुछ नहीं – प्रो.बत्रा


स्थानीय किशन लाल पब्लिक कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग के तत्वावधान में आज “बजट 2021-22” विषय पर एक विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए आइजीयू मीरपुर के अर्थशास्त्र विभाग के चेयरपर्सन विकास बत्रा ने बताया कि सरकार सार्वनिक क्षेत्र से हाथ छुड़ा रही है। उनके अनुसार विनिवेश क्रमबद्ध तरीके से होता तो बेहतर रहता।एलआईसी में 49% से बढाकर 74% किया गया। राजकोषीय घाटा 6.8% रखा गया है। 34,83,236 करोड रुपए का सरकारी खर्च रखा गया है। ब्याज भुगतान पर देश का 2% कुल व्यय का आ रहा है जो चिंता का विषय है। उनके अनुसार पेंशन व रक्षा के क्षेत्र में देश का बहुत खर्चा हो रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ अभय सिंह यादव ने कहा कि ऐसे विस्तार व्याख्यान विद्यार्थियों के लिए आवश्यक है! 

कार्यक्रम संयोजिका अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुमन मेहता ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर अर्थशास्त्र विभाग के प्राध्यापक गण बाला, शिक्षा, अंग्रेजी विभाग से डॉ. कमलेश सैनी, डॉ. प्रतिभा यादव, राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. ऋचा शर्मा, गणित विभाग से डाॅ. दिव्या बत्रा,  पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग से मुकुट अग्रवाल अन्य स्टाफ व गैरअध्यापक विभाग के सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *