अ पीस ऑफ स्काई” पुस्तक पारिवारिक व्यवस्था और मानवीय संवेदनाओं का जीवंत हस्ताक्षर है

प्रगतिशील शिक्षक ट्रस्ट नारनौल के तत्वावधान में रविवार को शिक्षक डॉ जितेन्द्र भारद्वाज द्वारा लिखित पुस्तक पीस ऑफ स्काईका विमोचन स्थानीय यादव धर्मशाला में आयोजित समारोह में किया गया l ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव  ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक डॉ जितेंद्र भारद्वाज द्वारा लिखित पुस्तक पीस ऑफ स्काईपारिवारिक व्यवस्था और मानवीय संवेदनाओं का जीवंत हस्ताक्षर है। ऐसी अनुभूति एक शिक्षक के माध्यम से हो तो वह और भी प्रभावी हो जाती है। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज की धुरी होता है तथा शिक्षक द्वारा साहित्य सृजन समाज राष्ट्र के लिए उपयोगी होता है। वरिष्ठ साहित्यकार डॉ रामनिवास मानव ने कहा कि डॉ जितेंद्र भारद्वाज की साहित्य और शिक्षा पर बराबर पकड़ होने की वजह से ही पीस ऑफ स्काई”  मानवीय  संवेदनाओं का श्रेष्ठ दस्तावेज बन पाया है। इस पुस्तक में ईश्वर, राष्ट्र, माता, पिता, पत्नी, बेटी, बहन, बेटा आदि सभी रिश्तो को दर्जी देते हुए साहित्यिक दृष्टि से एक खूबसूरत बुनाई की गई है।  कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश लावनिया ने कहा कि एक शिक्षक की कलम परिवार, समाज और रिश्तो की बेहतरी के लिए कार्य करें तो पीस और स्काईजैसे दस्तावेज तैयार हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि साहित्यकार की भाषा नहीं भावना महत्तवपूर्ण होती है l ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि पीस ऑफ स्काईपुस्तक डॉ भारद्वाज द्वारा रचित पारिवारिक रिश्तो, मानवीय पहलुओं, समाज, व्यवस्था, लाचारी, तंत्र और जीवन की सूक्ष्म संवेदना का एक मजबूत दस्तावेज है। अपनी  कविता में डॉ जितेंद्र लिखते हैं कि मनुष्य देश की सबसे छोटी इकाई है वह इकाई सबसे शक्तिशाली है। जिला बाल कल्याण अधिकारी  विपिन शर्मा ने कहा कि जब साहित्यकार की कलम घर परिवार और रिश्तों तक को छुने लगे तो समझना चाहिए कि उसके अंदर की संवेदनाएं मानवीय बिंदुओं को छू रही है।  पूरी पुस्तक रिश्तो और घर की चारदीवारी के बीच बुनी गई एक चादर है। नगर परिषद के उपाध्यक्ष मनोज जांगिड़ ने कहा कि वास्तव में यह पुस्तक हमारे आम जीवन और रिश्तो की जटिलताओं के बीच एक एक से तू है l डॉ कृष्णा आर्य ने कहा कि शिक्षक साहित्य, समाज और शिक्षा तीनों का एक संग्रह सेतु होता है l अपनी पुस्तक में डॉ भारद्वाज ने जीवन के सभी मह्त्वपूर्ण पहलुओं को छुआ है l इस अवसर पर डॉ जितेंद्र भारद्वाज को पुस्तक प्रकाशन के लिए बधाई देने वालों में नगर पालिका कनीना के चेयरमैन सतीश यादव प्रसिद्ध समाजसेवी एडवोकेट राजकुमार यादव, प्रमोद शर्मा, सूबेदार मेजर कंवर सिंह यादव, राज्य एवं राष्ट्रीय शिक्षक अवॉर्डी राजेश भारद्वाज, परमानंद दीवानप्राचार्य ओमप्रकाश मोरवाल, महेंद्र शर्मा, मुख्याध्यापक नेमीचंद शांडिल्य, हितेंद्र बोहरा, नरोत्तम सोनी, प्राध्यापक युधिष्ठिर यादव, मनोज ऑफरिया, इंद्रजीत यादव, योगेंद्र यादव, बंसीलाल, प्रीति शर्मा, रीना वर्मा, रवीना सोनी, सहित शिक्षा, साहित्य एवं समाज सेवा से जुड़े हुए अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *