आईजीयू की परीक्षाओ का आज से होगा संचालन, 7 जुलाई को सांय की पारी में होगी पहली परीक्षा

 राजकीय महाविद्यालय कनीना में इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर द्वारा आयोजित युजी की परीक्षाएं जो कोरोना के बढ़ते प्रभाव के चलते रोक दी गई थी उन्हें फिर से संचालित किया जा रहा है। महाविद्यालय के नोडल अधिकारी एवं मुख्य केंद्र अधीक्षक प्रो.हरिओम भारद्वाज ने बताया कि यह परीक्षाएं 7 जुलाई से आरंभ होंगी जिनका समय सायं 2 से 5  बजे रहेगा। बीए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 17 अप्रैल 2021 को होनी थी अब वह 7 जुलाई 2021 को होगी जिसमें हिंदी ,संस्कृत (ऐच्छिक) तथा व्यष्टि अर्थशास्त्र (इकोनॉमिक्स)के पेपर का आयोजन होगा। 9 जुलाई 2021 को भूगोल, संगीत एवं गृह विज्ञान की परीक्षा सायं 2 से 5 बजे के बीच आयोजित होगी। इसके साथ-साथ बीएससी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 8 जुलाई 2021 को आयोजित की जाएगी जिसमें गणित विषय के सॉलिड़ ज्योमेट्री के पेपर का आयोजन होगा। यह परीक्षा भी साय के सत्र में 2 से 5 बजे के बीच आयोजित होगी। 12 जुलाई 2021 को फिजिक्स एवं बॉटनी की परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसका भी समय 2से 5 बजे के बीच रहेगा। उन्होंने परीक्षार्थियों से कहा कि वे अपना पुराना एडमिट कार्ड-रोल नंबर स्लिप लेकर आएं जो अप्रैल माह में जारी किये गये थे। इसके साथ-साथ वे अपने आईडी का कोई सॉलिड प्रूफ आधार कार्ड, वोटिंग आईडी कार्ड, महाविद्यालय का आईडी कार्ड अवश्य साथ लेकर आए। वे परीक्षा आरंभ होने से ठीक आधा घंटा पूर्व महाविद्यालय में प्रवेश करें तथा भीड़ ना करते हुये कोविड 19 नियमों का पालन करें। परीक्षार्थी एवं पर्यवेक्षक मास्क पहने। परीक्षार्थी महाविद्यालय में किसी अनचाही वस्तु को ना छुएं और ना ही ऐसी कोई वस्तु लेकर आयें। प्रोफेसर भारद्वाज ने बताया की परीक्षा के सफल संचालन के लिए व्यापक प्रबंध किये गए हैं। संपूर्ण महाविद्यालय भवन को साफ सुथरा एवं सैनिटाइज किया गया है। बाहरी हस्तक्षेप को रोकने के लिए पुलिस की भी समुचित व्यवस्था की गई है। परीक्षार्थियों की परीक्षा भवन में प्रविष्टि हेतु  दो द्वार बनाए गए हैं। एक द्वार से महिला परीक्षार्थियों का प्रवेश होगा तथा दूसरे द्वार से पुरुष परीक्षार्थियों का प्रवेश होगा। प्रवेश द्वार पर ही सभी परीक्षार्थियों को प्रवेश से पहले सैनिटाइज करवाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *