आरपीएस का अंशु भारत को जानो प्रतियोगिता में करेगा हरियाणा प्रांत का प्रतिनिधित्व ,31 जनवररी को होगी प्रतियोगिता

आरपीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल खातोद का छात्र अंशु यादव अखिल भारतीय स्तर की भारत को जानो प्रतियोगिता के लिए चयनित हुआ है। 31 जनवरी को होने वाली इस प्रतियोगिता में छात्र अंशु हरियाण प्रांत का प्रतिनिधित्व करेगा। भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के अनुसार इस वर्ष क्षेत्रीय भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन नहीं होगा। प्रान्त स्तर के विजेता सीधे अखिल भारतीय स्तर की भारत को जानो में भाग लेंगे। जिसका आयोजन 31 जनवरी को होगा। उन्होंने प्रांत स्तर के बच्चों को अपनी तैयारी जारी रखने को कहा है।
बता दें कि भारत विकास परिषद की ओर से आयोजित भारत को जानो प्रांत स्तर की प्रतियोगिता के टाई ब्रेकर के बाद कनिष्ठ वर्ग में आरपीएस सीनयर सेकेंडरी स्कूल महेंद्रगढ़ से सातवीं कक्षा के छात्र अंशु यादव पुत्र वीरेन्द्र यादव ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर उत्तर भारत की प्रान्त स्तरीय प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाया है। छात्र उत्तर भारत की इस प्रतियोगिता में अंशु दक्षिणी हरियाणा प्रांत का नेतृत्व करता परंतु इस बार प्रान्त स्तर के विजेता सीधे अखिल भारतीय स्तर की भारत के लिए चयनित किए गए हैं। छात्र की इस उपलब्धि पर आरपीएस ग्रुप के फाउंडर डायरेक्टर डॉ. ओपी यादव ने छात्र को आशीर्वाद देते हुए कहा कि कोरोना काल में भी आरपीएस के बच्चों ने शिक्षा के साथ-साथ अलग-अलग प्रतियोगिताओं में भी नया कीर्तिमान स्थापित किया है। ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में भी विद्यालय के बच्चे अव्वल भूमिका में रहे हैं। यह सब बच्चों व शिक्षकों की मेहनत तथा अभिभावकों के सहयोग से ही संभव हो पाया है। ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने छात्र को बधाई देते हुए कहा कि यह विद्यालय के साथ-साथ जिला व प्रदेश के लिए गौरव की बात है कि आरपीएस का छात्र हरियाणा प्रांत का नेतृत्व करते हुए भारत को जानो प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर भाग ले रहा है। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर भी छात्र की सफलता की कामना की। विद्यालय के प्राचार्य सुभाष यादव ने भी छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल, कला व अन्य सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ने को लेकर विद्यालय में बच्चों को उचित मंच प्रदान किया जाता है। यही कारण है कि विद्यालय के बच्चे हर क्षेत्र में अग्रीम पंक्ति में रहते हैं। प्रशासनिक अधिकारी धर्मेश कौशिक ने कहा कि कोरोना काल के चलते इस बार प्रतियोगिताओं का आयोजन ऑनलाइन ही करवाया गया है। इस प्रतियोगिता में अब तक के चरणों में सबसे ऊंचा स्थान प्राप्त करते हुए आरपीएस के 7वीं कक्षा के छात्र अंशु यादव ने प्रांतीय प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त की थी। प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों को देश के विभन्न स्थानेों के रीति-रिवाज, सभ्यता, संस्कृति, परंपराओं व उपलब्धियों की जानकारी मिलती है। इस मौके पर विंग हैड पवन तिवाड़ी, समन्वयक जिले सिंह, प्रीति शर्मा, अनिता अहलावत सहित समस्त स्टाफ सदस्यों ने चयनित छात्र को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *