पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस को नमन किया

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के 36वें बलिदान दिवस पर स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने अपने कार्यालय में उनके चित्र पर पुष्पाजंली अर्पित करके उन्हे भावभीनी श्रद्घाजंली अर्पित की। इस अवसर पर कपिल यादव, अमन कुमार, अजय कुमार प्रदीप ने भी इंदिरा गांधी को अपनी भावभीनी श्रद्घाजंली अर्पित की। इस अवसर पर विद्रोही ने कहा कि श्रीमती इंदिरा गांधी पूरे जीवनभर देश के लिए जिया। देश पर ही कुर्बान हो गई। बचपन से लेकर अपनी शहादत के दिन 31 अक्टूबर 1984 तक वे देश के निर्माण, विकास सबके कल्याण के लिए कार्य करती रही। एक स्वतंत्रता सेनानी के रूप में उन्होंने आजादी आंदोलन में सक्रियता से कार्य करके कई बार जेल यात्राएं भी की आजादी के बाद 16 वर्ष तक देश के प्रधानमंत्री के रूप में काम करके भारत को दुनिया की एक शक्ति बनाया। इंदिरा ने देश के गरीबों के लिए विशेष काम करके आम आदमी के मन में अपने प्रति अगाद्घ श्रद्घा प्रेम पैदा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *