एसडीएम रविन्द्र यादव ने किया पीएचसी व सीएचसी का निरीक्षण

एसडीएम रेवाडी रविन्द्र यादव ने सोमवार  गुरावड़ा, जाटूसाना, फतेहपुरी, डहीना पीएचसी व सीएचसी का औचक निरीक्षण किया तथा कोविड-19 वैश्विक महामारी के तहत आमजन की सुरक्षा व बचाव तथा कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान गुरावड़ा सीएचसी में पाया कि कोविड मरीजों के लिए कोई ऑक्सीजन बैड उपलब्ध नहीं था इसके लिए उन्होंने 15-20 आक्सीजन बैड तुंरत प्रभाव से लगाने की सिफारिश की। जाटूसाना पीएचसी में उपस्थित स्टॉफ के बारे में बताया कि 3 डाक्टर नामत: डॉ रविन्द्र, डॉ राजेश व डॉ मनोज की डयूटी लगी हुई है लेकिन निरीक्षण के दौरान तीनों डॉक्टर्स अपनी डयूटी पर उपस्थित नहीं थे तथा उपस्थिति व मूमैंट रजिस्टर को चैक किया तो रजिस्टर में कोई इंदराज नहीं पाया गया। एसडीएम ने यहां पर भी 3 ऑक्सीजन बैड लगाने की सिफारिश की। फतेहपुरी टप्पा डहीना पीएचसी में कोविड टैस्टिंग का कार्य संतोषजनक पाया गया तथा 3 आक्सीजन बैड भी लगाने की सिफारिश की। डहीना पीएचसी में भी 3 आक्सीजन बैड लगाने की सिफारिश सीएमओ से की गई। एसडीएम ने सीएचएसी व पीएचसी निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि प्रतिदिन कोविड-19 की 100 टैस्टिंग हो रही है इसे बढ़ाने की सिफारिश भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *