एसबीआई के स्थापना दिवस पर लघु सचिवालय में एसडीएम ने किया पौधारोपण

भारतीय स्टेट बैंक के 66वें स्थापना दिवस के अवसर पर स्टेट बैंक की लघु सचिवालय शाखा की तरफ से वीरवार को जिला सचिवालय परिसर में एसडीएम रेवाडी रविन्द्र यादव द्वारा पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर एसडीएम कार्यालय के झम्मन की पौधारोपण कार्य में सराहनीय भूमिका रही।एसडीएम रेवाडी रविन्द्र यादव ने पौधारोपण करने उपरांत कहा कि पौधारोपण कर हम पर्यावरण की सुरक्षा के साथ-साथ जल सरंक्षण का भी संकल्प लें। उन्होंने कहा कि पर्यावरण में बढ़ते प्रदूषण की वजह से पौधारोपण की आवश्यकता अधिक है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक पौधे लगाकर हवा में उड़ रहे कार्बन को कम किया जा सकता है तथा आक्सीजन की भी मात्रा बढ़ती है।एसबीआई बैंक लघु सचिवालय के शाखा मैनेजर विक्रम सिंह ने बैंक की अब तक की यात्रा की चर्चा करते हुए कहा कि आजादी के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवा उपलब्ध कराने के लिए भारतीय संसद ने एक अधिनियम द्वारा पहली जुलाई, 1955 को भारतीय स्टेट बैंक का गठन किया। उसके बाद से प्रत्येक वर्ष पहली जुलाई को स्टेट बैंक दिवस के रुप में मनाया जाता है। इससे पूर्व राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय बिठवाना, अंसल टाउनशिप व गुरूटेक सिटी रेवाडी सहित बैंक की अन्य शाखाओं में भी पौधरोपण किया गया, जिसमें 700 छायादार व फलदार पौधे लगाएं गए। इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक आबीओ के क्षेत्रीय प्रबंधक वाईडी नेगी सहित बैंक अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *