एसबीआई बैंक का अलर्ट: इन 7 जानकारियों को न करें शेयर, वर्ना खाली हो जाएगा खाता

पिछले कुछ महीनों में कई ऐसे बैंक फ्रॉड सामने आए हैं जहां बैंक अधिकारी बनकर जालसाजों ने लोगों को ठगा है। बैंक अधिकारी के तौर पर बात करते हुए वह केवाईसी को वैध करने के जरूरत को बताकर ग्राहकों से ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी करने या ओटीपी मांगते हैं और आपका पूरा बैंक खाता खाली कर देते हैं। एसबीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ऐसे ही फ्रॉड से अलर्ट रहने लिए कहा है। एसबीआई ने ट्विट में अपने ग्राहकों को कहा कि धोखाधड़ी वाले कॉल या संदेशों से खुद को सुरक्षित रखें। ऐसा कोई भी फ्रॉड होने पर बैंक को तुरंत सूचना दें।

एसबीआई बैंक ने बताई फ्रॉड से बचने के सात उपाय

1) ओटीपी किसी के साथ साझा न करें

2) रिमोट एक्सेस एप्लीकेशन से बचें

3) अजनबियों के साथ आधार की कॉपी साझा न करें

4) अपने बैंक खाते में अपनी नई सम्पर्क डिटेल अपडेट करें।

5) बराबर अपना पासवर्ड बदलते रहें।

6) अपने मोबाइल और गोपनीय डेटा को किसी के साथ साझा न करें।

7) किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले सोचें।

यहां कर सकते हैं बैंक को संपर्क

एसबीआई  ने कहा कि यदि आप अपने बैंक खाते में किसी भी  गलत ट्रांजेक्शन को नोटिस करते हैं, तो तुरंत टोल-फ्री कस्टमर केयर नंबर – 18004253800, 1800112211 पर शिकायत दर्ज कराएं। या फिर https://cybercrime.gov.in पर साइबर अपराधों  पर रिपोर्ट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *