ऑनलाइन कार्यक्रम में भारत के प्रधानमंत्री व वैज्ञानिको को दी बधाई

समूचा विश्व आशा भरी नजरों से देख रहा है आत्मनिर्भर भारत की तरफ :- डॉ. ओपी यादव


कोरोना वैक्सीन के लिए आज पूरा विश्व भारत की ओर आशा भरी नजरों से देख रहा है। यह सब हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के वैज्ञानिकों ने कर दिखाया है। उक्त विचार आरपीएस ग्रुप के फाउंडर डायरेक्टर डॉ. ओपी यादव ने ऑनलाइन जागरूकता कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किए। डॉ. ओपी यादव ने इसके लिए देश के प्रधानमंत्री व वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए कहा कि 16 जनवरी से देशभर में कोरोना वैक्सीन लगाने की शुरुआत हो चुकी है जो हम सभी के लिए किसी उत्सव के समान खुशी देने वाला पल है। कोरोना संक्रमण के युग में जहां पूरा विश्व इस महामारी से निपटने के लिए प्रयासरत है वही भारत ने इस संक्रमण को न केवल आगे बढ़ने से रोका बल्कि देश को आत्मनिर्भर की राह पर आगे बढ़ने का अवसर भी दिया है। इस अवसर का हमारे देशवासियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लाभ उठाते हुए देश को फिर से विश्व में एक सम्मानजनक पद पर पहुंचा दिया है। उन्होंने कहा कि भारतीय वैक्सीन सीरम इंस्टिट्यूट की कोविशील्ड तथा भारत बायोटेक  की कोवैक्सीन सबसे अच्छी वैक्सीन के रूप में प्रसिद्धि प्राप्त कर रही। विश्व स्वास्थ्य संगठन भी भारतीय वैक्सीन की सराहना ही नहीं इसे सबसे अच्छी वैक्सीन मानते हुए अपनी मान्यता की मोहर लगाने की राह पर है। उन्होंने भारत के लोगों से भी स्वदेशी वैक्सीन पर पूर्ण विश्वास रखते हुए अपना नंबर आने पर इस वैक्सीन को जरूर लगवाएं और दूसरे लोगों को भी उसे लगवाने के लिए प्रेरित करें। इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी डॉ. धर्मेश कौशिक ने कहा कि पूरे विश्व में भारतीय वैक्सीन कोविशील्ड देश में सबसे ज्यादा लोगों को लगाने का भारत में एक नया  कीर्तिमान स्थापित किया है। प्रथम चरण में ही विश्व के करीब 100 देशों ने भारतीय वैक्सीन पर विश्वास जताकर यह साबित कर दिया है कि भारत हर क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की राह पर तेजी से बढ़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *