करोना कॉल में डॉक्टर व मेडिकल स्टाफ ही करोना की इस जंग में असली नायक

  भाजपा मीडिया प्रभारी बिजेंद्र यादव डहीना ने पीएचसी  टाकड़ी पहुंचकर मास्क, गलाउज सैनिटाइजर करोना की दवाई दान की। उन्होंने डॉक्टर जितेंद्र उनकी टीम को सम्मानित करते हुए कहा करोना ने बता दिया की डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ,मेडिकल स्टाफ़ पुलिस स्टाफ ही धरती के भगवान है   कोरोना से जंग में सभी लोग घरों में रहने तक सीमित है। लेकिन उनके बारे में सोचिए, जो बिना थके वायरस के हर शिकार व्यक्ति  को ढूंढ़ने और ठीक करने का जिम्मा लिए डटे हुए हैं।  भूलकर मरीजों की सेवा में लगे हैं। यह जानते हुए भी कि उनका सीधा मुकाबला जानलेवा कोरोनावायरस से है। उनका अपनी टीम के साथ संघर्ष जारी है। तोरी कनिको ने कहा करोना योद्धाओ को सम्मानित करते हुए बड़ा गर्व महसूस हो रहा है। उन्होंने कहा डॉ जितेंद्र उनकी पूरी टीम बड़ी मेहनत लगन और ईमानदारी से अपना काम कर रही है और करोना योद्धाओं को सम्मानित करते हुए बड़ा गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। इस अवसर पर डॉ जितेंद्र चौधरी ने उनका पीएचसी डहीना पहुंचने पर आभार व्यक्त किया और उनकी टीम को सम्मानित करने के लिए उनका धन्यवाद किया। अप्पर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अमन  ने बताया कि  मेडिकल टीम करोना के सैंपल ले रही है उन्होंने अपील की कि ग्रामीण आगे आएं और अपना सैंपल दें। इस मौके पर इस मौके पर डॉ नमिता राव, नवीन यादव प्रधान कोसली प्रेस एसोसिएशन, पंकज यादव जिला प्रधान,सतीश कुमार,कौशल्या देवी, सरस्वती देवी, शशि यादव, गौरव, विनोद, सुनीता स्टाफ नर्स, प्रमोद मास्टर रमेश आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *