राव इंद्रजीत सिंह जनता का पैसा जनता पर खर्च करें, बड़े नेता हैं बड़ा दिल रखे: सतीश यादव

पूर्व जिला प्रमुख सतीश यादव ने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की तरफ से इंसाफ मंच के नाम पर कोसली में दी गई एंबुलेंस सुविधा का स्वागत किया है। साथ ही यह भी कहा है कि वे इलाके के बड़े नेता है। बड़ा दिल दिखाते हुए कोरोना काल में बड़े काम करके दिखाए। इंसाफ मंच में आज भी जनता की तरफ से दिए गए चंदे के तौर पर करोड़ों रुपए की राशि जमा है। अब समय आ गया है कि उसे जनता की भलाई में खर्च करें साथ ही उसकी बागडौर भी जनता को सौंप दे। इंसाफ मंच इलाके में लोगों को इंसाफ दिलाने के लिए बनाया गया संगठन था जिस पर हर उस व्यक्ति का हक है जो इससे आर्थिक और सामाजिक तौर पर जुड़ा है।  सतीश यादव ने कहा कि राव इंद्रजीत सिंह नांगल चौधरी से मेवात तक प्रभाव रखते हैं। कोरोना की दूसरी लहर में जनता अस्पतालों में उपचार के अभाव आक्सीजन व दवाईयों की कमी के कारण तड़प-तड़प कर मर रही है। लोगो के रोजगार छिन गया है। राव इन्द्रजीत सिंह दिल्ली में बैठकर भी  जनता की मदद के लिए आगे आना चाहिए। क्षेत्र में जनता के सहयोग से  खड़ी की गई अहीर शिक्षण संस्थानों में तुरन्त अस्थाई अस्पताल बनवाकर आक्सीजन का प्रबंध करवाए, जनता के लिए खाने के लंगर का प्रबंध करवाए। कोसली की तर्ज पर जनता से अपील करके जितना चाहे धन एकत्रित करके लोगो की जान बचाने का काम करना चाहिए। सतीश यादव ने कहा कि जिस समय इंसाफ मंच बना था जनता ने दिल खोलकर इंसाफ मंच मे रुपए दिए थे, अहीरों के नाम पर बनी शिक्षण संस्थानों में भारी राशि दान की आई थी। आज जनता का रुपए जनता पर खर्च करने का समय आ गया है। देश और दुनिया में कोरोना महामारी जैसी मुसिबत की घड़ी लोगो की जान बचाने के लिए सांसद को इंसाफ मंच मे जमा करोडों रुपए जनता की जान बचाने मे खर्च कर देने चाहिए। सतीश यादव ने कहा कि जिस तरह से रेवाड़ी के जैन स्कूल मे कोविड अस्पताल चल रहा है। सांसद को भी इंसाफ मंच में जमा जनता द्वारा दिए गए करोडों के धन, रेवाड़ी से दिल्ली तक की अहीर शिक्षण संस्थानों को जनता की सेवा में सौप देना चाहिए। केंद्रीय मंत्री  एक अपील करके जनता की मदद कर सकते है, जनता की मदद करके जनता को इंसाफ दिलवाए, आज जनता इंसाफ की उम्मीद मे सांसद की ओर देख रही है। ऐसी मदद करना ही इंसाफ मंच का सही मायना होगा। अगर सांसद ऐसा करते है तो हम और हमारे साथी जो लगातार जनता के बीच रहकर यथा सम्भव मदद कर रहे है, इस मुहिम मे तन मन धन से मदद करेगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *