जरूरतमंद लोगों के लिए वरदान साबित हुई वीएचएम की टेली मेडिसन सेवा

ट्रस्ट के डॉक्टरों की 11 सदस्य टीम से  1250 नागरिकों ने लिया कोरोना हराने का सूत्र


कोरोना संक्रमण की मार झेल रहे लोगों के जीवन की डोर को मजबूती प्रदान करने में विवेकानंद हेल्थ मिशन ट्रस्ट के चिकित्सकों द्वारा चलाई जा रही टेली मेडिसन सेवा काफी मददग़ार साबित होती जा रही है।लिहाजा करीब 1 हजार 250 से ज्यादा नागरिकों ने डॉक्टरों से संवाद स्थापित कर कोरोना से अपना और अपने परिवार का जीवन बचाया।  रेवाड़ी सहित एनसीआर क्षेत्र में नागरिकों ने जनहित मे ट्रस्ट द्वारा चलाई गई टेलीमेडिसिन सेवा पर न केवल भरोसा जताया ,साथ ही अनुभवी डॉक्टरों से अच्छा परामर्श लेकर कोरोना को हराने मे कामयाबी हासिल की। इतना ही नहीं  मोबाइल और व्हाट्सऐप के जरिये ट्रस्ट की टीम जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए टिप्स देकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रही है। आपको बता दें कि करीब तीन सप्ताह पूर्व जब कोरोना संक्रमण पूरी चरम सीमा पर था,तब ट्रस्ट के जाने माने डॉक्टरों की 11 सदस्य टीम ने टेली मेडिसन के माध्यम से जरूरतमंदों की मदद का बीड़ा उठाया था और सभी चिकित्सकों के मोबाइल नंबर सार्वजनिक किए गए थे, ताकि कोरोना महामारी से रोकथाम को लेकर कोई भी व्यक्ति डॉक्टरों की सेवाएं ले सकें। यहां यह भी गौर करने वाली बात है कि इस टीम के सभी सदस्य दिल्ली के बडे चिकित्सा संस्थाओं में भी अपनी बेहतरीन सेवाओं के लिए जाने जाते हैं, जिन्होंने अपना कुछ समय ड्यूटी से निकालकर विवेकानंद हेल्थ मिशन ट्रस्ट के माध्यम से जनसेवा को समर्पित किया है। इस 11 सदस्यों की टीम में रेवाड़ी के डॉ नीरज आजाद सहित कई डॉक्टर भी शामिल हैं, जिन्हें कोरोना से भयभीत लोगों को अपने कुशल मार्गदर्शन से बाहर निकाल कर समाज की मुख्य धारा में लाने का काम कर दिखाया।  ट्रस्ट के सचिव डॉ नीरज आजाद यादव ने बताया कि उन्होंने एक सौ लोगों की काल अटेंड करते हुए कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया। उन्होंने बताया कि टीम की सदस्य डॉ मोनू यादव ने 70,डॉ दीपिका यादव ने दो सौ,डॉ पूजा यादव ने अढ़ाई सौ,डॉ सर्लिका ने दो सौ,डॉ मनीष भूषण पांडेय और डॉ विनय पांडेय ने 80-80,डॉ योगेश मलिक ने भी अस्सी,डॉ विद्या यादव ने दो सौ और डॉ सुरेंद्र अग्रवाल ने पचास काल अटेंड करते हुए लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जरूरी मेडिसन और जरूरी उपचार समझाकर प्रारम्भिक लक्षण ,मानिटरिंग, टीकाकरण संबंधित जानकारी दी,जिनका लोगों को काफी लाभ मिला।  डॉ नीरज आजाद यादव ने बताया कि गत वर्ष भी ट्रस्ट द्वारा लोक डॉउन के चलते   कोसली आईटीआई में  स्थापित अस्थाई  शेल्टर होम में  प्रवासी श्रमिकों ओर जरूरत मंद लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की थी ,वहीं इस बार ट्रस्ट के चिकित्सकों की 11 सदस्य टीम टेली मेडिसन द्वारा कोरोना रोगियों को वाट्सऐप के जरिये उचित मार्गदर्शन देकर राहत पहुंचा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *