किसानों पर हुए लाठीचार्ज की किसान संगठनों ने की कड़ी आलोचना

ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के तत्वाधान में हरियाणा पुलिस द्वारा मुख्यमंत्री के आगमन पर किसानों पर बरसाई गई लाठी और अश्रु गैस के विरोध में रेवाड़ी जिला के विभिन्न गांवों में विरोध दिवस मनाया गया। संगठन के जिला सचिव रामकुमार निमोद एवं किसान आंदोलन में सक्रिय कामरेड राजेंद्र सिंह एडवोकेट ने कहां की किसानों पर बर्बर लाठीचार्ज गौर निंदनीय है। मौलिक अधिकारों का हनन है। हरियाणा सरकार पहले से ही अपना किसान विरोधी चेहरा उजागर कर चुकी है। किसानों पर यह हमला सरकार की एक सोची-समझी साजिश थी। मुख्यमंत्री ने खुद कोविड-19 प्रोटोकॉल की अहवेलना की, हरियाणा सरकार द्वारा कोरोना महामारी में जारी गाइडलाइन की धज्जी उड़ाते हुए यह कार्यक्रम आयोजित किया। कुछ दिन पहले भाजपा ने बंगाल को लेकर जिला स्तर पर धरने आयोजित करके यह साबित कर दिया कि इस प्रदेश का मुख्यमंत्री और भाजपा कानून से कई ऊपर है। ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन सर्वप्रथम यह मांग करता है की आप ही कानून को तोड़ने वाले मुख्यमंत्री अपने पद से तुरंत इस्तीफा दे। हरियाणा सरकार प्रदेश में कोरोना महामारी पर काबू करने में पूर्ण रूप से विफल हो चुकी है। अब वह अपनी विफलता को छिपाने के लिए किसानों पर थोपना चाहती है। कोरोना की आड़ में किसान आंदोलन को बदनाम करना चाहती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *