कुंड में हुआ सेमिनार, जैविक खेती करनी है तो मछली,बकरी पालन में मधुमक्खी पालन की यूनिट लगानी होगी

कुंड में जैविक खेती मूल्य संवर्धन एवं निर्यात पर सेमिनार का आयोजन एसपीओ खोल लॉर्ड कृष्णा फाउंडेशन और नाबार्ड द्वारा किया गया। सेमिनार का शुभारंभ स्वामी यश देव जी ने वैदिक विधि से किया। इस सेमिनार के मुख्य अतिथि त्रिलोक चंद मुख्य कार्यकारी अधिकारी डीआरडीए थे। उन्होंने अपने व्यक्तित्व में किसानों को अवगत कराया कि हरित क्रांति द्वारा फसलों की उत्पादकता बढ़ाना था जो उस समय भी मांग थी क्योंकि उस समय देश में बढ़ती हुई जनसंख्या के लिए पर्याप्त खाद्यान्न नहीं था।अब समय की मांग है कि देश के नागरिकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए हमें जैविक खेती पर आना पड़ेगा। इस सेमिनार के अध्यक्ष जगदीश परिहार नाबार्ड के डीडीएम ने किसानों को नाबार्ड द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में अवगत कराया। किसानों से कहा कि कोई भी प्रोजेक्ट जो नई सोच पर आधारित हो जैसे जैविक खेती में किस कृषि प्रणाली इत्यादि के लिए भी नाबार्ड वितिय सहायता देता है।इस अवसर पर मुख्य वक्ता डॉ बीएस यादव पूर्व कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर राजस्थान में जैविक खेती के मुख्य घटकों के बारे में बताते हुए सहेजना की फैमिली बताओ छाल वह जड़ों का मनुष्य व पशुओं के स्वास्थ्य के लिए कितना उपयोगी है। विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि सजना की खेती इस क्षेत्र में बहुत अच्छी हो सकती है।इसको बहुत कम पानी उवरको को एवं दवाइयों की जरूरत पढ़ती है।इसलिए इसकी जैविक खेती बड़ी आसानी से कर सकते हैं।श्रीकांत सिंह ने खड़े होकर किसानों से वादा किया कि आप अच्छी गुणवत्ता माली सहेजना की खेती कीजिए मैं आपका भेजना काम से कम तो रुपए प्रति किलो खरीदूंगा। इसके बाद डॉ एच डी यादव ने किसानों को अवगत कराया कि बहुत जल्द ही कुंड में दो बड़े कोल्ड स्टोर खुलने वाले हैं यदि सीजन में इसका भाव कम रहा तो हम कोल्ड स्टोर में रख कर अच्छा भाव आने पर भेजेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि हम क्षेत्र के 100 किसानों को एक संघ बनाकर भेजना की खेती 100 एकड़ पर करेंगे जिसमें एफपीओ खोल उसकी बीज से लेकर बेचने तक हर संभव सहायता करेगा। उन्होंने उपस्थिति किसानों की सहमति से निर्णय लिया कि महीने के हर दूसरे पर रविवार को किसी प्रगतिशील किसानों के खेत पर मीटिंग होगी इस समय नाम में फैसला लिया कि इच्छुक किसानों की अगली मीटिंग श्रीकांत सिंह जोरा की ढाणी जिला सीकर राजस्थान के स्थान पर 14 मार्च 2021 को होगी। एक किसान एसपीओ खोल के कार्यालय पाडला पंचायत की दुकान नंबर 6 कुंड बैरियर में अपना पंजीकरण 5 मार्च 2021 से पहले करा लेता की मीटिंग में जाने वाले किसानों का उचित प्रबंध किया जा सके इस मौके पर शेखावत हैफेड पलवल अरविंद कुमार फरीदाबाद, श्रीकांत सिंह सीकर प्रदीप यादव, सतवीर सिंह सरपंच घनश्याम को लाना , वाईपी मधुर गुरुग्राम, जिला पार्षद आजाद सिंह नांधा,सुरेश मानपुरा दिलबाग सिंह पाडला, मास्टर लक्ष्मण, रोज मास्टर रामफल मंडोला, जेडी यादव पहनावा कानावास, हेडमास्टर ओम प्रकाश शर्मा व सभी जैविक खेती करने वाले किसानों ने अपने अनुभव शेयर किए। इस आधार पर निष्कर्ष निकाला कि यदि जैविक खेती करनी है तो मछली के तालाब की उतरी ढोल पर डेयरी पोल्ट्री बकरी पालन में मधुमक्खी पालन की यूनिट लगानी होगी। बायोगैस प्लांट दैट वर्मी कंपोस्टिंग भी जरूरी है। सभी का मत था कि इससे किसानों को ज्यादा काम मिलेगा।अच्छा स्वास्थ्य रहेगा ज्यादा आमदनी होगी तो वह अपने बच्चों की अच्छी परवरिश कर सकेगी। इस सेमिनार को कामयाब करने व उनके विभाग द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाओं से किसानों को अवगत कराने के लिए सुधीर कुमार उप निदेशक बागवानी, सतीश कुमार कृषि विभाग, आर एस यादव प्रशिक्षण केंद्र पीएनबी बैंक कुंडली, संतलाल रेडियो स्टेशन नारनौल, डॉक्टर राजेंद्र सिंह, डॉक्टर शशि वशिष्ठ, डॉक्टर सतपाल यादव, कृषि विज्ञान केंद्र से पहुंचे। इसकी अध्यक्षता डॉ रमेश यादव पूर्व चेयरमैन किसान आयोग हरियाणा ने की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *