कोरोना से निपटने के लिए सरकार का प्लान

सीएम खट्‌टर गुरुग्राम, दुष्यंत चौटाला जींद- सोनीपत, डॉ. बनवारीलाल रेवाड़ी- झज्जर संभालेंगे


हरियाणा में कोविड-19 महामारी से मुकाबले के लिए राज्य सरकार चौतरफा सक्रिय हो गई है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल से लेकर उप-मुख्यमत्री दुष्यंत चौटाला और हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता समेत सरकार के तमाम मंत्रियों ने अलग-अलग जिलों में मोर्चा सम्भाल लिया है। ये सभी अपने-अपने जिलों में कोविड प्रबंधन से जुड़े उपायों, खासकर स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे और दवाओं की उपलब्धता बारे समन्वय और निगरानी का काम करेंगे।मुख्यमंत्री मनोहर लाल गुरुग्राम जबकि उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जींद व सोनीपत जिलों में कोविड प्रबंधन के लिए किए जा रहे उपायों की निगरानी व समन्वय स्थापित करने का काम करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता को पंचकूला, गृह मंत्री अनिल विज को अम्बाला व पानीपत जबकि शिक्षा मंत्री कंवर पाल को करनाल व यमुनानगर जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा फरीदाबाद तथा बिजली मंत्री रणजीत सिंह सिरसा व फतेहाबाद जिलों की जिम्मेदारी सम्भालेंगे। इसी तरह, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल भिवानी व चरखी दादरी, सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल रेवाड़ी व झज्जर तथा विधानसभा उपाध्यक्ष श्री रणबीर गंगवा हिसार जिले में निगरानी व समन्वय का काम देखेंगे। उन्होंने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ओम प्रकाश यादव को महेन्द्रगढ़ व नूंह, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा को कैथल, पुरातत्त्व एवं संग्रहालय राज्य मंत्री अनूप धानक को पलवल तथा खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री संदीप सिंह को कुरुक्षेत्र व रोहतक जिलों में कोविड प्रबंधन से जुड़े उपायों की निगरानी व समन्वय की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *