कोरोना से संक्रमित पुलिस के एक जवान ने दम तोड़ा, दूसरे की हार्ट अटैक से मौत

कोरोना से संक्रमित जवान ने मंगलवार को अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया वही हिसार से कानून व्यवस्था डयूटी से वापस लौटते समय खोल थाना में तैनात एएसआई की रास्ते में हृदयघात से मौत हो गई। दोनों जवानों का पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।  बावल के गांव ओढ़ी निवासी ईएचसी विजय कुमार कसौला थाना में बतोर चालक तैनात थे।  वह कोराना से संक्रमित होने पर उन्हें उपचार के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसके बाद ज्यादा तबियत खराब होने के कारण उन्हे रोहतक अस्पताल मे भर्ती करवाया गया था। मंगलवार को उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। कोविड प्रोटोकाल के तहत सेक्टर-एक के सोलहराही स्थित शमशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। महेंद्रगढ़ के गांव कावी निवासी एएसआइ मुख्तयार सिंह वर्तमान में खोल थाना में तैनात थे। उनकी ड्यूटी वर्तमान में किसान आंदोलन के कारण हिसार में लगी हुई थी। मंगलवार को वह अपनी कार में हिसार से वापस खोल थाना लौट रहे थे। हिसार के पास अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। जब तक उन्हें अस्पताल ले जाया जाता, उनकी मौत हो चुकी थी। सूचना के बाद हिसार पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव स्वजन को सौंप दिया। मौत का कारण उन्हें हृदयघात होना माना जा रहा है। दोनो जवानो का पुलिस सम्मान के साथ सलामी देकर अतिंम संस्कार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *