कोवैक्सीन कोरोना के खिलाफ 77.8 प्रतिशत कारगर, लैंसेट स्टडी में दिखा देसी टीके का असर

रणघोष अपडेट. देशभर से 

कोरोना वायरस को हराने के लिए देशव्यापी टीकाकरण अभियान जारी है। भारत में सरकार की चिकित्सा अनुसंधान एजेंसी और भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड द्वारा तैयार की गई “कोवैक्सीन” कोरोना महामारी से निपटने में काफी असरदार है। इस बात को अब दुनिया की सबसे पुरानी और सबसे प्रसिद्ध चिकित्सा-पत्रिकाओं में से एक “द लैंसेट” की स्‍टडी में भी कहा गया है। “द लैंसेट” की स्‍टडी के मुताबिक, कोविड-19 के खिलाफ कोवैक्सीन 77.8% प्रभावकारी है। ऐसे में इसे लोगों को देना आवश्‍यक है, ताकि मौजूदा समय में लोगों को खतरनाक वायरस से बचाया जा सके।लक्षण वाले कोरोना के मरीज होने से बचाने में भारत बायोटेक की कोवैक्सीन 77.8 फीसदी प्रभावी पाई गई है। कोरोना की गंभीर बीमारी से बचाने में (गंभीर सिम्टोमेटिक कोविड-19 के मामले में) कोवैक्सीन 93.4 प्रतिशत असरदार है। बिना लक्षण वाले कोविड से बचाने में 63.6% प्रभावी है।”द लैंसेट” में प्रकाशित लंबे समय से प्रतीक्षित विश्लेषण में कहा गया है कि, जो व्‍यक्ति कोवैक्सिन के डोज ले रहा है, उसके शरीर में “एक मजबूत एंटीबॉडी” डेवलप होती है, जो कोरोना वायरस से बचाए रखती है। “लैंसेट” ने एक बयान में कहा, ”कोवैक्सिन की दो खुराक दिए जाने के दो सप्ताह बाद व्‍यक्ति में “एक मजबूत एंटीबॉडी प्रतिक्रिया चलती है।”

देसी टीका कोवैक्सीन सार्स-कोव-2 (SARS-CoV-2) वायरस के सभी वेरिएंट के खिलाफ 70.8 प्रतिशत सुरक्षा देता है। कोवैक्सीन को भारत बायोटेक और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने विकसित किया है।मेडिकल जर्नल ने कहा कि डेल्टा सेफ्टी मॉनिटरिंग बोर्ड ने वैक्सीन से जुड़ी किसी तरह की सुरक्षा चिंता की बात नहीं कही है। फेज-3 ट्रायल में प्रभावकारिता और सुरक्षा का आकलन करने के लिए की गई स्टडी में भारत के 25 स्थानों पर 25,800 वॉलेंटियर्स को शामिल किया गया।”द लैंसेट” में प्रकाशित लंबे समय से प्रतीक्षित विश्लेषण में कहा गया है कि, जो व्‍यक्ति कोवैक्सिन के डोज ले रहा है, उसके शरीर में “एक मजबूत एंटीबॉडी” डेवलप होती है, जो कोरोना वायरस से बचाए रखती है। “लैंसेट” ने एक बयान में कहा, ”कोवैक्सिन की दो खुराक दिए जाने के दो सप्ताह बाद व्‍यक्ति में “एक मजबूत एंटीबॉडी प्रतिक्रिया चलती है।”ब्रिटिश मेडिकल जर्नल ने कहा कि, भारत में नवंबर 2020 और मई 2021 के बीच 18-97 वर्ष की आयु के 24,419 लोगों को, जिन्‍हें वैक्‍सीन दी गई थी, उनमें कोई वैक्सीन से जुड़े गंभीर-असर नहीं देखे गए, और न ही इससे मौतें या प्रतिकूल घटनाएं दर्ज की गईं। इस वैक्‍सीन को लेकर भारत बायोटेक और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च की ओर से एक टेस्‍ट के बाद कहा गया था कि, लोगों को कोवैक्‍सीन दी जा सकती है…यह वाकई वायरस से बचाएगी। इस बारे में आंशिक रूप से दोनों निकायों के अधिकारियों द्वारा लिखा गया था कि, कंपनी की पहले की प्रभावकारिता और सुरक्षा घोषणाओं को देखते हुए इसे अप्रूव करना चाहिए।जिस वक्‍त भारत में लोगों को कोवैक्‍सीन की खुराकें देना शुरू किया गया था, तब सरकार ने इसके उत्‍पादन को बढ़ाकर 100 मिलियन से अधिक करवाया। वहीं, पिछले हफ्ते विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इनोक्यूलेशन को आपातकालीन उपयोग के लिए अधिकृत कोविड टीकों की अपनी सूची में जोड़ा। फिर भी कुछ देशों के अपने विश्लेषण के दौरान, इस वैक्‍सीन को पास नहीं किया गया, लिहाजा भारतीयों को विदेश पहुंचने की प्रक्रिया में काफी रुकावटें आईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *