कोसली अनाज मंडी में गेंहू की सरकारी खरीद एक अप्रैल से : कटारिया

रबी सीजन में एक अप्रैल गुरूवार से गेहूं की फसल की खरीद शुरू होगी,जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह जानकारी मार्किट कमेटी के प्रशासक एवं एसडीएम कोसली कुशल कटारिया ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि कोसली अनाज मंडी में गेहूं की उपज खरीद के लिए मार्किट कमेटी द्वारा खरीद के व्यापक प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं।

मार्किट कमेटी के प्रशासक कुशल कटारिया ने बताया कि कोसली स्थित नई अनाज मंडी में गेहूं की खरीद 1975 रूपए प्रति क्विंटल की दर से की जाएगी तथा किसानों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने खरीद एजेंसियों, आढ़तियों व संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि फसल बेचने आए किसान को कोई भी समस्या नहीं आनी चाहिए।

उन्होंने संबधित अधिकारियों को गेहूं की खरीद प्रक्रिया सुचारु रुप से चलाने के निर्देश दिए। साथ ही कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए एसडीएम ने निर्धारित नियमों के तहत रबी सीजन की फसलों की खरीद में पूरा ध्यान रखने के आदेश दिए। उन्होंने बताया कि कोसली मंडी में उपज बिक्री के लिए आने वाले किसानों को बिजली की पर्याप्त व्यवस्था, पेयजल उपलब्धता, शौचालय, सेनिटाईजर, हैंडवॉश की सुविधा सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं मुहैया करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने आढतियों को श्रमिकों के लिए सैनेटाइजर व मास्क का प्रबंध करते हुए कोरोना से बचाव में उठाए जाने वाले कदमों बारे दिशा-निर्देश दिए। जिन किसानों के पास एमएमएस अथवा फोन कॉल जाती है केवल वही किसान मंडी में फसल बेचने आ सकते हैं।

एसडीएम ने कहा कि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मंडी आने वाले लोगों को मास्क का प्रयोग अवश्य कराने के निर्देश दिए। साथ ही खरीद केंद्र पर आने वाले हर किसान व श्रमिकों को कोरोना से बचाव के बारे में जागरूक भी किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *