कोसली में अंडरपास को लेकर अनशन पर बैठे ग्रामीणों ने तोड़ा अनशन, जिला पार्षद अमित यादव ने निभाई भूमिका

कोसली रेलवे लाइनों पर अंडर पास बनवाने को लेकर कोसली शहर व इस पास कि कालोनियों में रहने वाले लोगों ने शुरू किए गए अनशन को जिला पार्षद अमित यादव की पहल पर खत्म कर दिया। अमित यादव ने उच्च अधिकारियों से बातचीत की जिसमें उन्होंने 15 जनवरी तक सकारात्मक परिणाम  देने का आश्वासन दिया है। इस पर ग्रामीण मान गए। जिला पार्षद ने जूस पीलाकर उनका अनशन तुड़वाया। अनशन पर बैठने वालों में स्वदेशी योद्धा संगठन के अध्यक्ष अजय भारतीय,  प्रचारक रामनिवास यादव, खण्ड प्रमुख रामोतार जोगी व अनिल स्वच्छता प्रेमी शामिल थे। सगंठन के तहसील संरक्षक ओमप्रकाश यादव ने कहा कि कोसली ओवर ब्रिज के कारण कोसली शहर व पास की कालोनियों को दो भागों में बांट दिया है ओर शहर के पार आने जाने के लिए लोगों को रेलवे लाइनों को पार करना पड़ता है जिससे दुर्घटना होने का भय बना रहता है । अब रेलवे विभाग छः फीट कि दिवार के निर्माण में लगा है यह चारदिवारी पूर्ण होने के बाद में शहर में एक तरफ से दूसरी तरफ जाने के लिए एक किलोमीटर लम्बे ओवरब्रीज के ऊपर से होकर जाना होगा। जिसके लिए समय भी लगेगा तथा बुजुर्ग व बीमार लोगों को ओवरब्रिज से होकर जाना बड़ा मुश्किल होगा।उन्होने बताया कि अंडर पास तीन साल से मंजूर होने के बाद भी इस पर कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है जो 35 गांवो के लोगों के लिए परेशानी पैदा किए हुए है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *