गांवों का समुचित त विकास कराना ही मेरा लक्ष्य : लक्ष्मण सिंह

विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि भाजपा सरकार अंत्योदय के उद्देश्य को लेकर कार्य कर रही है और समाज के अंतिम व्यक्ति को सरकार की योजना का लाभ मिले इसके लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। गांवों का समुचित विकास कराना ही मेरा लक्ष्य है।  यादव बुधवार को कोसली विस के गांव जाडरा में 25 लाख की लागत से निर्मित विलेज नॉलेज केंद्र व 11 लाख से निर्मित एससी चौपाल के पुनर्निर्माण का उद्घाटन 55 लाख की लागत से बनने वाले बूस्टिंग स्टेशन व डीआई पाईप लाइन तथा 35 लाख रुपए की लागत से बनने वाले पशु अस्पताल का शिलान्यास करने के उपरांत मौजू ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों को अविलंब समाधान के निर्देश दिए। गांव जाडरा पहुंचने पर ग्रामीणों ने फूल मालाएं पहनाकर विधायक लक्ष्मण सिंह यादव का स्वागत किया। यादव ने कहा कि जाडरा गांव मेरा अपना गांव है तथा इसका समुुचित विकास ही मेरा लक्ष्य है। उन्होंने ग्रामीणों को आवश्वत किया कि विकास के मामले में जाडरा को पीछे नहीं रहने दिया जाएगा, बशर्ते ग्रामीण एकमत होकर जरूरत अनुसार विकास कार्यो की डिमांड करें। गांव में सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। इस मौके पर जाडरा के सरपंच कृष्ण स्वरुप, बेरली मंडल महामंत्री कृष्ण भठेडा, रोशनलाल जाडरा, एक्सईएन पब्लिक हैल्थ अशोक यादव, एसडीओ पब्लिक हैल्थ इंद्रजीत, अर्जुन बेरली, पूर्व सरपंच बेरली भोम सिंह, दीपचंद एडवोकेट समेत काफी संख्या में पदाधिकारी, कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *