उपायुक्त ने किया पुराने किले का निरीक्षण, किले में चल रहे जीणोद्वार का लिया जायजा

जिला उपायुक्त अजय कुमार ने बुधवार को महेंद्रगढ़ स्थित पुराने किला का निरीक्षण किया। उनके साथ एसडीएम महेंद्रगढ़ विश्राम कुमार मीणा आईएएस भी थे। उन्होंने किला में चल रहे जीणोद्वार के बारे में जानकारी जुटाई अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जल्द से जल्द इसका कार्य पूर्ण करवाये।  उन्होंने कहा कि महेंद्रगढ़ का किला प्राचीन संस्कृति को अपने में समेटे हुए है। जब इसका पूर्ण रूप से जीर्णोद्वार हो जाएगा तो इसको सैलानियों के लिए खोला जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि प्राचीनतम स्मारक, ईमारत अपनेआप में एक इतिहास है। हमें इस तरह के स्मारकों को सहेज कर रखना चाहिए। उन्होंने बताया कि इसके साथसाथ माधोगढ़ किला का भी कार्य पूरी प्रगति पर चल रहा है। उन्होंने कहा कि किला विदेशी सैलानियों को भी अपनी ओर आकर्षित करेगा। ध्यान रहे कि जिला उपायुक्त महेंद्रगढ़ में आमजन की समस्या की सुनवाई के लिए मंगलवार को आते है। मंगलवार का राजकीय अवकाश होने के कारण जिला उपायुक्त बुधवार को महेंद्रगढ़ स्थित उप मण्डल कार्यालय में पहुंचे आमजन की समस्याएं सुनी। समस्याओं में अधिकतर समस्याओं का तो मौके पर ही निपटारन कर दिया गया। उन्होंने आमजन को सरकार की ओर से चल रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देश दिये की वे अधिक से अधिक लोगों की समस्याएं सुने उनका निदान करने की पूरी कोशिश करें। इस मौके पर डीआरओ राजकुमार, जिला बाल कल्याण अधिकारी विपिन शर्मा, उप मण्डल कार्यालय सुपरिडेंट सुदेश पुनिया, सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *