गोकलपुर गांव में मेरी बेटी मेरा गौरव मिशाल बनी

पूर्व सरपंच लाल सिंह की पोती ने धोड़ी पर बैठकर बनवारा निकाला


रणघोष अपडेट. रेवाड़ी

गांव गोकलपुर के पूर्व सरपंच लाल सिंह की पोती, एसडीएम रेवाड़ी रीडर आजाद सिंह  की भतीजी और जितेंद्र यादव की बेटी खुशी गांव में मेरी बेटी मेरा गौरव की मिशाल बनी। शादी से एक दिन पहले परिजनों ने खुशी को धोड़ी पर बैठाकर बनवारा निकाला। यह पहल समाज में बेटा- बेटी में समानता का संदेश है। गांव  में पहली शुरूआत है जिसकी ग्रामीणों ने जमकर  सराहना की है। खुशी का रिश्ता पटौदा निवासी श्रीभगवान कुमार के बेटे कृष्ण कुमार से हुआ है जो एयरफोर्स में कार्यरत है। दोनों पक्षों ने मिलकर शादी को दहेज जैसी बुराई  को खत्म करने की दिशा में भी  कदम आगे  बढाया और एक रुपए शगुन से रिश्ते की परपंरा को पूरा किया। परिवार के सदस्य  ताऊ आजाद सिंह, महेंद्र सिंह, रिंकू यादव, अशोक कुमार, महेश कुमार, कुलदीप, जयपाल, रामकिशन, धर्मपाल, डॉ. दीपांशु यादव ने कहा की समाज में बेटा बेटी  में समानता की सोच ही बेहतर ओर  स्वस्क्थ्य समाज का निर्माण करती है। हमें गर्व  है की हमारे परिवार ने गांव में इसकी शुरूआत की है।