जनता महंगाई की चक्की में पिसने को मजबूर ,सरकार नाकाम:- राव दान सिंह

महेंद्रगढ़-कनीना रोड स्थित फार्म हाउस पर आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक राव दान सिंह ने कहा कि आज सरकार की नाकामी की वजह से पेट्रोल एवं डीजल के दाम आसमान को छू रहे हैं जिससे गरीब, किसान, मजदूर, मध्यमवर्गीय परिवार महंगाई की चक्की में पिसने को मजबूर हैं। जिस तरह से पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि हो रही है ऐसे हालात में पेट्रोल डलवाना तो दूर की बात पंप के पास से गुजरने में भी डर लगने लगा है। पिछले 1 महीने में गैस के दामों में लगभग 100 रूपए की बढ़ोतरी हुई है मध्यमवर्ग, गरीब और किसान को अब घर चलाना मुश्किल हो गया है। जब डीजल और पेट्रोल के दामों में वृद्धि होती है तो सभी घरेलू वस्तुओं के दामों में भी वृद्धि होना स्वाभाविक है क्योंकि ट्रांसपोर्ट के रेट बढ़ जाते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी ने अच्छे दिनों का झांसा देकर सरकार तो बना ली लेकिन लोगों के बुरे दिन ला दिए। आज आम आदमी, किसान, गरीब वर्ग महंगाई की चक्की में पिसने को मजबूर है। हमारा अन्नदाता किसान महीनों से आंदोलन कर रहा है लेकिन सरकार पर कोई असर नहीं है हर वर्ग सरकार का विरोध कर रहा है देश के हर नौजवानों को नौकरी देने की बजाय सरकार हर महकमे का निजी करण करके पूंजीपतियों के हाथों में सौंपा जा रहा है। जनता को बेरोजगार किया जा रहा है आज उसी संदर्भ में विधायक राव दान सिंह ने अपने सीगड़ा फार्म हाउस से राव तुलाराम चौक होकर नगर के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस तक ऊंट गाड़ी पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया और तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर क्षेत्र के सैकड़ों गांवों से काफी संख्या में लोग उपस्थित थे जिनमें रमेश बोहरा एडवोकेट, कवि शैलेंद्र सिंह एडवोकेट, महेंद्र एडवोकेट, कृष्ण यादव, सूबेदार हरी सिंह, भूपेंद्र सेठ, विकास तिवारी, बार प्रधान अजीत यादव, धर्मवीर यादव, रविन्द्र मालड़ा, अनील भगड़ाना, अजय सैनी, राजेश अग्रवाल, पूर्व सरपंच दलीप सिंह, पार्षद डॉ. तरुण यादव, पार्षद विजय महायच एवं अन्य गांव के सरपंच पंच व गणमान्य लोग इस विरोध प्रदर्शन में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *