जाट सायरवास में सरपंच बने आजाद सिंह की जाति को लेकर खुलासा

स्कूल के रिकार्ड में ओबीसी, सरपंच बने एससी सीट पर


रणघोष अपडेट. रेवाड़ी

गांव जाट सायरवास में एससी आरक्षित सीट पर सरपंच बने आजाद सिंह की जाति को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। इस चुनाव में हारे सरपंच पद प्रत्याशी उमेद सिंह एडवोकेट ने सबूतों के साथ जिला उपायुक्त से लेकर हरियाणा चुनाव आयोग को पत्र भेजकर निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

उमेद सिंह के मुताबिक सरपंच बने आजाद सिंह ने गलत जाति प्रमाण पत्र के आधार पर उम्मीदवारी का फार्म भरा था। आजाद सिंह गांव के सरकारी स्कूल के रिकार्ड में बंजारा जाति से सबंधित रखता है जो बीसीए में आती है। इतना ही नहीं आजाद सिंह ने पिछले पंच के चुनाव में भी ओबीसी का प्रमाण पत्र लगाया था। इस बार उसने बेहद ही चालाकी से अपनी जाति को बदलकर एससी का प्रमाण पत्र बनवा लिया। यह बेहद गंभीर मसला है। इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए कि यह कैसे हो गया। इस बारे में उपायुक्त से मिलकर स्थिति को स्पष्ट किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *