झूठे आरोप लगाकर अपनी जिम्मेदारियों से बचने की कप्तान हाउस की पुरानी राजनीति

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता वंदना पोपली ने कहा कि  पिछले कई दिनों से कैप्टन अजय यादव और चिरंजीव राव का लगातार भाजपा पर हमला करना उनकी निराशा और हताशा को जताता है। लगातार छह बार विधायक रहे कैप्टन अजय यादव ने रेवाड़ी की जनता को झूठे वायदों के अलावा कुछ नहीं दिया था आज जब भारतीय जनता पार्टी और गुड़गांव से सांसद राव इंद्रजीत सिंह लगातार विकास के कार्य करवा रहे हैं तो उनको तकलीफ होना स्वाभाविक है कोरोना काल में पिता और पुत्र रेवाड़ी के लोगों की सहायता करने की बजाय सिर्फ अपनी राजनीति चमकाते हुए दिखाई दिए।  भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाने वाले रेवाड़ी के एक्सीडेंटल विधायक यह भी बताएं क्या कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी और राहुल गांधी शहर शहर गली-गली जाकर सैनिटाइजेशन करवा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता जनता की सेवा के लिए सजग खड़ा रहा है चाहे वह सेवा रसोई चलाने का कार्य हो सैनिटाइजर बांटने का काम हो मास्क बांटने का काम हो ऑक्सीजन सप्लाई में कोई कमी नहीं आए इसके लिए भी प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनकड़ जी ने कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई तथा प्रत्येक जिले में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिए गए। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी प्रदेश पर बारीकी से नज़र रखे हुए है। तथा लगातार सभी सांसदों, विधायकों तथा अधिकारियों के सम्पर्क में है। केंद्रीय मंत्री व सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने 20 लाख अपनी सांसद निधि से दिए और उनके प्रयासों से ऑक्सीजन प्लांट भी स्थापित होने वाले है।भारतीय जनता पार्टी की सरकार और संगठन लगातार लोगों के लिए वर्चुअल माध्यम से और फोन के माध्यम से भी बने रहे। वंदना पोपली ने चिरंजीव राव पर आरोप लगाया कि रेवाड़ी का विधायक रेवाड़ी की ना सोच कर गुडगांव  में बैठकर कॉम्प्लान पीते रहे। सामान्य परिस्थितियों में भी इलाके से गायब रहने वाले और गुड़गांव में रहने वाले रेवाड़ी के विधायक  बार-बार केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत पर आरोप लगाते हैं।लेकिन रेवाड़ी की जनता जानती है कि उनके पिता ने इतने लंबे समय तक इलाके को पिछड़ा बनाये रखा। कप्तान अजय यादव कभी भी अपने परिवार से बाहर नही निकल पाए। रेवाड़ी की जनता कभी भी उनकी प्राथमिकता नही रही। इसलिए अहीरवाल के दिग्गज तथा बेदाग छवि के नेता राव इंदरजीत सिंह पर हमलावर हो कर कही न कहीं अपनी नाकामियों को छुपाने के प्रयास करते है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *