रेवाड़ी के 200 अधिवक्ताओं को लगी कोविशिल्ड वैक्सीन

रेवाड़ी जिला बार एसोसिएशन में सोमवार को अधिवक्ताओं को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई। उक्त जानकारी देते हुए जिला बार एसोसिएशन रेवाड़ी के प्रधान सुधीर यादव ने बताया कि सिविल अस्पताल के सहयोग से सोमवार को अधिवक्ताओं के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वैक्सीनेशन कार्यक्रम प्रातः 10 बजे से जिला बार एसोसिएशन के प्रांगण में आयोजित किया गया। इस दौरान 18-44 आयु वर्ग के 200 अधिवक्ताओं ने कोविड नियमों का पालन करते हुए कोविशिल्ड वैक्सीन की प्रथम डोज लगवाई। इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने जिला बार एसोसिएशन के प्रधान सुधीर यादव के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि जिला बार की तरफ से यह एक सराहनीय कदम है। बार प्रधान सुधीर यादव ने बताया कि देश व प्रदेश स्तर पर वैक्सीन की कमी के चलते केवल 200 अधिवक्ताओं के लिए ही वैक्सीन उपलब्ध हो पाई। भविष्य में मेडिकल टीम की सहायता से बचे हुए अधिवक्ताओं को भी जल्द से जल्द वैक्सीन उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जा रहा है। बार प्रधान ने सीविल अस्पताल की पूरी टीम व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को विशेष सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के उप प्रधान राकेश यादव, सचिव सौरव, सह सचिव अमिताभ यादव, खजांची मोहित यादव, विरेंद्र सिंह, योगेश बोलनी, निरंजन सिंह, हितेश्वर यादव, नितेश अग्रवाल, हरीश शर्मा, अश्विनी कुमार तिवारी, अनिल यादव, विनय रेवाडिया व शौकीन शर्मा सहित अनेक अधिवक्तागण मुख्य रूप से मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *