ठगी के नए खेल का खुलासा

मुकेश कापड़ीवास की फर्जी आईडी बनाकर उनके मिलने वालों से मांगे पैसे


  पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास के भतीजे मुकेश कापड़ीवास के नाम की फर्जी आईडी बनाकर उनके मिलने वालों से पैसे मांगने का मामला सामने आया है। पता चलते ही मुकेश कापड़ीवास ने सभी से अपील की है कि यह साइबर क्राइम से जुड़े ठगबाजों का खेल है। इससे बचकर रहे। उनके नाम पर कोई पैसा मांग रहा है तुरंत उसे रिपोर्ट करें। वे रिकार्ड तैयार कर ऐसी हरकत करने वालों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा रहे हैं। मुकेश कापड़ीवास ने बताया कि गुरुवार सुबह से ही उनके मिलने वालों के फोन आ रहे हैं कि मैने उनसे पैसो की मदद मांगी है। पता किया तो उनके नाम की फर्जी आईडी जिसमें उनके फोटो का इस्तेमाल किया गया है। ठगबाज फेसबुक एवं वाटसअप के माध्यम से उनके मिलने वालों से 10 हजार से 20 हजार रुपए तक की मदद मांग रहे थे। मुकेश कापड़ीवास ने लोगों से अपील की है कि वे किसी के बहकावे में नहीं आए और किसी भी तरह के लेन देन से बचे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *