सरस्वती स्कूल ने किया छात्र मिलन समारोह का आयोजन, शेयर किए अनुभव

 सरस्वती पब्लिक स्कूल कोसली में छात्र मिलन समारोह के दौरान राजकीय माध्यमिक विद्यालय  छव्वा के  छात्रों ने आपस में मिलजुलकर चर्चा और एक दूसरे का परिचय प्राप्त किया। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद पंचकूला के निर्देशानुसार समग्र शिक्षा अभियान के तहत सरकारी स्कूलों के निजी स्कूल विद्यार्थियों  के परस्पर मिलन कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। जिले के विभिन्न सरकारी स्कूलों में छात्र मिलन समारोह के कार्यक्रम आयोजित किए गए। सरस्वती पब्लिक कोसली में आयोजित छात्र मिलन समारोह में राजकीय  माध्यमिक विद्यालय छव्वा के  विद्यार्थियों ने सहभागिता दर्ज कराई तो  मेजबान स्कूल के विद्यार्थियों ने मेहमानों का फूलों से स्वागत किया। मिलन समारोह के तहत दोनों विद्यालयों के छात्रछात्राओं ने रस्सा कस्सी खेल प्रतियोगिता मनोरंजन कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये।

 सरस्वती स्कूल के प्रिंसिपल रमेश शर्मा ने  कहा कि हरियाणा सरकार की  यह सार्थक पहल हैं उन्होंने कहा कि इससे छात्र अन्य स्कूलों में जाकर वहां के छात्रों से मिलकर उनके एजुकेशन सिस्टम के बारे में जान सकेंगे।इससे विद्यार्थियों का बौद्धिक विकास तो होगा ही साथसाथ शिक्षा के स्तर में भी सुधार होगा वही दूसरी ओर राजकीय माध्यमिक विद्यालय छव्वा के मुख्याध्यापक रामकृष्ण रोहिल्ला ने भी स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने का भी तरीका मंच पर बोलने के लिये प्रेरित किया  उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से छात्रों का  मानसिक विकास होगा बच्चों के विचारों का आदानप्रदान  भी होगा इससे छात्र आपस जानकारी सांझा भी  करते है। मा नरेंद्र यादव ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से दूसरे बच्चों के साथ जुड़कर विद्यार्थी शिक्षा अन्य प्रकार का व्यवहारिक तरीका सीख कर अपने अंदर खुलापन ला सकेंगे।  सरस्वती स्कूल स्टाफ की तरफ से आगुन्तक शिक्षक गण का लेखनी देकर सम्मान किया ।इस अवसर पर सुरेश शास्त्री,उदयभान ,लीलावती, सुमनलता, सुनील कुमार,विकास यादव, आदि शिक्षक गण उपस्थित रहे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *