डूंगर वास में सादगी से मनाई जाएगी महर्षि बाल्मीकि जयंती

गांव डूंगर वास में आदि कवि महर्षि बाल्मीकि जयंती इस बार सादगी से मनाई जाएगी। इस बाबत महर्षि बाल्मीकि जयंती आयोजन समिति की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। समिति के प्रधान मास्टर कुलदीप एवं सचिव शिव कुमार डूंगर वासिया ने बताया कि शुक्रवार की शाम भजनकीर्तन संध्या आयोजित की जाएगी। भजन संध्या में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं से सुरक्षा मानकों के तहत पूरे एहतियात बरतने का आग्रह किया गया है। भजन संध्या के दौरान पंडाल में शारीरिक दूरी का पालन करवाने के लिए पूरे बंदोबस्त किए गए हैं साथ इसकी निगरानी के लिए अलग से टीम भी बनाई गई है। मास्टर कुलदीप और शिव ने बताया कि इसके साथ ही सभी को मास्क लगाने का भी अनुरोध किया गया है। आगनतुकों को समिति की ओर से मास्क भी उपलब्ध कराए जाएंगे। 31 तारीख शनिवार को सुबह प्रसाद वितरण किया जाएगा। इन लोगों ने बताया कि इस बार कोविड – 19 के खतरे को देखते हुए झांकी नहीं निकली जाएगी। सादगी के साथ जयंती मनाई जाएगी। उन्होंने लोगों से भजन संध्या में पूरी सावधानी के साथ आने का अनुरोध किया है। बैठक में विपिन डूंगर वासिया,   मसानी ऑटो यूनियन के प्रधान अनिल कुमार, राजपाल फौजी, मोहनलाल, लक्ष्मीनारायण गंगाहेरी, रतन सिंह, कुंदनलाल, सुंदर हवलदार, रवि शंकर, संदीपसुनील कुमार, सतीश भगत जी, नरेश कुमार, सतीश पेंटर, बीरेंद्र सिंह, नारायण सिंह, ललित कुमार, अपील सिंह, सूरज कुमार सहित समिति के सभी पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *