दिल्ली पुलिस सूत्रः राहुल गांधी ने खुद सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया, इंतजाम थे पूरे

रणघोष न्यूज़ : नई दिल्ली 

भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस की ओर से गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिखे जाने के बाद अब दिल्ली पुलिस ने भी गृह मंत्रालय को रिपोर्ट सौंप दी है. कांग्रेस नेता के पत्र के बाद गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट मांगी थी. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस की सभी यूनिटों से रिपोर्ट दी गई है. बता दें कि दिल्ली पुलिस की सिक्योरिटी, ट्रैफिक और स्पेशल ब्रांच आदि यूनिटों से रिपोर्ट मांगी गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक राहुल गांधी  की सुरक्षा में दिल्ली पुलिस ने सादी वर्दी में भी काफी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए थे. इन्होंने राहुल गांधी का सुरक्षा घेरा बना रखा था. हालांकि पुलिस ने रस्से से जो घेरा बनाया था, उसे भी राहुल गांधी तोड़ते दिखे थे. ध्यान रहे कि 24 दिसंबर को दिल्ली में भारत जोड़ो यात्रा का रूट 23 किलोमीटर लंबा था.

इससे पहले सरकारी अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को कहा कि राहुल गांधी के लिए निर्धारित दिशानिर्देशों के तहत सुरक्षा के ‘पूर्ण’ इंतजाम किए गए थे, हालांकि उन्होंने स्वयं 2020 से अब तक 113 बार सुरक्षा प्रोटोकॉल का ‘उल्लंघन’ किया है. कांग्रेस ने एक दिन पहले ही राष्ट्रीय राजधानी में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान कथित सुरक्षा चूक का आरोप लगाया था. कांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बुधवार को लिखे एक पत्र में राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक होने का दावा करते हुए, यात्रा में हिस्सा लेने वाले गांधी और अन्य लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाने का अनुरोध किया था. अधिकारियों ने कहा, ‘दिशानिर्देशों के तहत राहुल गांधी की सुरक्षा के पूर्ण इंतजाम किए गए थे.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *