दिल्ली में आउट ऑफ कंट्रोल हो रहा डेंगू? 7 दिनों में मिले 531 नए मरीज

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डेंगू का कहर आउट ऑफ कंट्रोल होता नजर आ रहा है। आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में अब तक डेंगू के 1 हजार 537 मरीज मिल चुके हैं। इनमें से 6 मरीज दम तोड़ चुके हैं। पिछले एक सप्ताह में ही दिल्ली-एनसीआर में डेंगू के 531 नए मामले सामने आए हैं, जिससे पूरे दिल्ली में हड़कंप मच गया है। दिल्ली नगर निगम की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 5 साल में ये तीसरी बार हुआ । दिल्ली में बढ़ते मामलों के बाद केंद्र सरकार भी अलर्ट हो गई है। राजधानी में बढ़ती डेंगू के मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने सोमवार को समीक्षा बैठक की थी। इस मीटिंग में मंडिविया ने कहा कि कई गरीब लोगों का ठीक इलाज नहीं किया जाता है और उनकी मौत की जानकारी भी नहीं दी जाती है। उन्होंने बताया कि हॉटस्पॉट की पहचान, फॉगिंग और वक्त पर इलाज जैसी पहल होनी जरूरी है। उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं, वहां केंद्र सरकार द्वारा विशेषज्ञों की टीम रवाना करवाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *