दिल्ली से बावल बॉर्डर तक आरआरटीएस योजना मंजूर – राव इंद्रजीत

प्रधानमंत्री ने बड़ी परियोजनाएं देकर दक्षिण हरियाणा के प्रति प्यार जताया


रणघोष अपडेट. गुरुग्राम

भाजपा के गुड़गांव  लोकसभा से प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की योजना से उन्होंने गुड़गांव के विकास को नई रफ्तार दी है। उन्होंने कहा कि और गुड़गांव मेट्रोद्वारका एक्सप्रेसवे , गुरुग्रामसोहना एलिवेटेड रोड ने गुरुग्राम के लोगों की यात्रा को सुगम बनाया है। राव ने कहा कि दिल्ली से हरियाणा के बावल बॉर्डर तक आरआरटीएस योजना मंजूर हो चुकी है और आने वाले दिनों में यह योजना क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। वे शनिवार को कादीपुर , गाडौली कलांगाडौली खुर्द ,हरसरूवजीरपुरसेक्टर 14 , अशोक विहार , राजेंद्र पार्क   सेक्टरमें जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे।

 गुरुग्राम स्टेशन का 300 करोड़ से पुर्नविकास 

      उन्होंने कहा कि गुड़गांव के हीरो होंडा चौक से कादीपुर चौक तक एलिवेटेड रोड को मंजूरी मिल चुकी है और आने वाले दिनों में इसका कार्य शुरू किया जाएगा। राव ने कहा कि गुड़गांव रेलवे स्टेशन का 300 करोड रुपए से पुर्नविकास किया जा रहा है, वंदे भारत से गुड़गांव का सीधा जुड़ाव चंडीगढ़ से हो गया है।  राव ने कहा कि दिल्लीमुंबई एक्सप्रेसवे गुरुग्राम के औद्योगिक विकास को और बढ़ाएगागुडगांवपटौदीरेवाड़ी नेशनल हाईवे यातायात को सुगम बनाने की दिशा में बेहतर साबित होगा। उन्होंने युवाओं से देश के सुनहेरे भविष्य के लिए केंद्र में भाजपा की सरकार का तीसरी बार बनाने में वोट की आहूति डालने का आह्वान किया।  

 ग्रामीण स्तर पर भी काम कराए

 राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि वह देश की बड़ी पंचायत में बैठते हैं। राष्ट्रीय विकास की योजनाएं  संसद से चलती है। राव ने कहा कि उन्होंने ग्रामीण स्तर पर भी काम कराएं हैं, जिनसे सभी वाकिफ है, लेकिन उनका विशेष काम केंद्र की ऐसी बड़ी योजनाएं लेकर आना होता है, जिससे पूरे क्षेत्र का समग्र विकास हो राव ने कहा कि उन्होंने इस क्षेत्र के लोगों के हितों की हमेशा हिमायत लेते हुए उसे जोरदार ढंग से सरकार के केवल सामने रखा है, बल्कि उन्हें क्षेत्र के पक्ष में कराने का प्रयास किया है। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष कमल यादव, बादशाहपुर से पार्टी के प्रत्याशी रहे मनीष यादव, जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष राव अभय सिंह, राजपूत सभा से तिलकराज चौहान, निवर्तमान निगम पार्षद सुनील गुर्जर, उदयवीर अंजनापूर्व मेयर विमल यादव आदि उपस्थित थे।