शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई

बिना मान्यता चल रहे एसटी कान्वेंट स्कूल को बंद कराया


 रणघोष अपडेट. रेवाड़ी

शिक्षा विभाग ने एक लंबे समय बाद बिना मान्यता प्राप्त चल रहे स्कूलों पर जमीनी स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी है। शनिवार को शिक्षा विभाग ने पुलिस बल की सहायता से कालका रोड स्थित एसटी कान्वेंट स्कूल को बंद करा दिया। उस समय 100 के लगभग विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे थे। शिक्षा विभाग की कार्रवाई से बचने के लिए स्कूल ने रातो रात एकेडमी का बोर्ड लगा दिया था लेकिन वह  कामयाब नही हो पाया।

बीईओ सतपाल धूपिया के नेतृत्व में टीम ने पुलिस बल के साथ शनिवार दोपहर 3 बजे के लगभग इस स्कूल को बंद करा दिया। बताया जा रहा है की जिले में कोचिंग सेंटर, एकेडमी और प्राइवेट स्कूलों की आपसी साजबाज से बच्चो की पढ़ाई कही ओर कराई जा रही है और उनकी हाजिरी कही ओर दर्ज हो रही है। हालांकि कई सालों से शिक्षा को बाजार बनाकर ऐसे खेल होता आ रहा है। रणघोष ने अपने यू टयूब चैनल और समाचार पत्र के माध्यम से इस मामले  को पूरी गंभीरता से उठाया था। अधिकारियों की माने तो 6 मई से इस कार्रवाई को तेज किया जाएगा। अब बिना मान्यता के चलने वाले किसी भी  स्कूल को नही छोड़ा जाएगा।