दुकानदारों का अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन भी जारी

बसपा नेता ने किया धरने का समर्थन


कनीना में दुकानदारों की और से दिया जाने वाला धरना मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। पंचायत समिति की सभी दुकानें बंद रही। लघु सचिवालय व उपमंडल स्तरीय न्यायालय भवन निर्माण प्रारंभ होने से पूर्व उक्त दुकानों को टूटने की संभावना के चलते दुकानदारों की ओर से लोअर व हाई कोर्ट में दलील दी गई थी। हाईकोर्ट में उनकी सुनवाई 8 मार्च को निर्धारित है। इससे पूर्व दुकानदारों को पंचायत समिति के कार्यकारी अधिकारी की ओर से नोटस जारी किये गये जिनमें दुकानों को खाली करने को कहा गया था। जिन्हें लेकर दुकानदारों के दिन का चैन व रात की नींद गायब हो गई। उनकी ओर से कठौर हृद्य कर सोमवार से सभी 154 दुकानें बंद कर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया गया। एसडीएम कार्यालय के सामने दिये जा रहे धरने को लेकर प्रशासन व नपा के अधिकारी दुकानदारों को अन्यत्र स्थानांतरित करने के लिये जगह उपलब्ध कराने का आश्वासन दे चुके हैं। लेकिन दुकानदार उसे मानने को तैयार नहीं हैं। माना जा रहा है कि यहां पर लघु सचिवालय आदि बनाया जाता है तो देर-सवेर दुकानें टूटना तय है इन दुकानों के पीछे सैंकडों परिवारों की रोटी चल रही है। ऐसा मानकर दुकानदार दुकानों को बचाने की गुहार लगा रहे हैं। धरने से पूर्व सभी दुकानदार नेताजी मैमोरियल क्लब में एकत्रित हुये ओर रणनीति तैयार कर धरना स्थल पर पंहुचे। दुकानदारों ने कहा कि सरकार दुकानदारों को बेघर करने पर तुली है जो नाजायज है। उनकी दुकानों को बचाकर उपरोक्त भवनों का निर्माण करवाया जाये। धरने पर मंगलवार को बसपा नेता अतर लाल पंहुचे। जिन्होंने दुकानदारों को समर्थन दिया। इस मौके पर मुकेश कुमार, शेरसंह, नारायण सिंह, अशोक कुमार, प्रभु दयाल, संतलाल, हंसराज, रूपचंद, दिनेश कुमार, चंचल कुमार, दर्शन कुमार,विजय कुमार, ओमप्रकाश, सुमेर सिंह, अमन कुमार, सुरेश कुमार, बाबुलाल, महेश कुमार, बजरंग लाल, अलकेश, योगेश कुमार, बहादुर सिंह, नवीन कुमार, भीम सिंह, राजेश कुमार, पवन शर्मा सहत अन्य दुकानदार हाजिर थे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *